Watch: दिग्विजय सिंह के आने पर BJP पार्षदों ने नगर निगम सदन का किया शुद्धिकरण, प्रयागराज से मंगाया गंगाजल
Jabalpur News: बीजेपी पार्षद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से आहत हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में दिग्विजय सिंह के आने से इमारत अपवित्र हो गयी है. इसलिए कि कांग्रेस नेता सनातन विरोधी हैं.
MP Politics: जबलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी पार्षदों ने आज (18 जुलाई) नर्मदा एवं गंगा के पानी से नगर निगम परिसर का शुद्धिकरण किया. बता दें कि दो दिन पहले जबलपुर प्रवास के दौरान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह नगर निगम पहुंचे थे. उन्होंने सदन के अंदर धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात की थी. नर्सिंग घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होकर उन्होंने युवा कांग्रेस को समर्थन दिया था.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तरफ से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा प्रणाली पर भड़काऊ बयान दिया था. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के बयान पर आपत्ति जताई थी. आरएसएस के खिलाफ बयान देकर दिग्विजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गये. गंगा और नर्मदा जल से नगर निगम का शुद्धिकरण करने के बाद पार्षद जीतू कटारे ने कहा कि दिग्विजय सिंह सनातन विरोधी हैं.
राजनीति का एक ये भी चेहरा....#जबलपुर नगर निगम सदन में @digvijaya_28 के जाने से नाराज हुए बीजेपी पार्षद.नगर निगम सदन को गंगा और नर्मदा जल से किया शुद्ध.#Congress#BJP@INCIndia@BJP4India@abplive @ABPNews pic.twitter.com/xPRIhj52DW
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) July 18, 2024
दिग्विजय सिंह को अपवित्र मानकर पार्षदों ने किया निगम का शुद्धिकरण
उन्होंने कहा कि नगर निगम की इमारत अपवित्र हो गयी है. दिग्विजय सिंह का कदम नगर निगम की इमारत में पड़ा था. उन्होंने बताया कि नगर निगम का शुद्धिकरण के लिए नर्मदा और गंगा नदी से जल लाया गया था. जल को छिड़क कर नगर निगम को फिर से पवित्र किया गया है. शुद्धिकरण के दौरान पंडित ने मंत्रोच्चार भी किया.
नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राजेश सोनकर ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने बीजेपी नेताओं का असभ्य आचरण वाला बताया. राजनीतिक बयानबाजी होना नई बात नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के अपमान को कांग्रेस कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मंदसौर: नाराज किसान के जमीन पर लोटने वाले मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, क्लर्क पर हुई ये कार्रवाई