Jabalpur: जबलपुर में रोजगार मेला का आयोजन, बेरोजगार युवाओं को मिला 51 करोड़ रुपये का लोन
Swami Vivekananda Jayanti 2022: स्वामी विवेकानन्द जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) पर जबलपुर के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की खातिर 51 करोड़ का लोन बांटा गया.
Swami Vivekananda Jayanti 2022: स्वामी विवेकानन्द जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) पर जबलपुर के बेरोजगार युवाओं को सौगात मिली है. कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार की खातिर बेरोजगार युवाओं को 51 करोड़ का लोन बांटा गया. इसके साथ जिले के करीब 3100 युवाओं को प्राइवेट जॉब का लेटर भी मिला. स्वामी विवेकानंद जयंती पर जबलपुर के मानस भवन (Manas Bhawan) में जिला स्तरीय रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया गया था.
खुद का रोजगार करने के लिए हितग्राहियों को मिला ऋण
कार्यक्रम में 13 हजार 400 से अधिक हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण मिले. शासन की कई योजनाओं के तहत करीब 51 करोड़ 53 लाख रुपये का ऋण दिया गया. कार्यक्रम के अतिथि विधायक अजय विश्नोई (MLA Ajay Vishnoi) और विधायक अशोक रोहाणी (MLA Ashok Rohani) ने प्रतीक के तौर पर 17 हितग्राहियों को ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान किया. अलग-अलग सरकारी योजनाओं के तहत दिए गए लोन से बेरोजगार युवा न केवल खुद स्वावलंबी बनेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे.
3 हजार बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट जॉब का ऑफर
कार्यक्रम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय सिन्हा, उपायुक्त नगर निगम अंजु सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विनीत रजक मौजूद थे. इसी कार्यक्रम के माध्यम से 3 हजार 175 युवाओं को कई निजी कंपनियों का जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया और 1 हजार 676 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार दिया गया.
प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के नाम पर लगाया सैकड़ों को चूना, पुलिस ने 28 को किया गिरफ्तार