New Railway Station in Jabalpur: जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Rail Mandal) में एक नया स्टेशन छपरा- पहरुवा को बनाया जाएगा और साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटक (International Tourist) स्थल से जुड़े भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन का जल्द ही थीम बेस्ड विकास किया जाएगा. इसके तहत रेलवे द्वारा स्टेशन का आकर्षक ढंग से विकास किया जाएगा.
यह निर्णय जबलपुर के साँसद राकेश सिंह की पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता, डीआरएम श्री संजय विश्वास एवँ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में लिया गया। इसके पूर्व साँसद सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ मदनमहल टर्मिनल स्टेशन में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया.
नया स्टेशन बनाने की मिली प्रारंभिक स्वीकृति
उल्लेखनीय है कि पमरे के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में क्षेत्रीयजनो की मांग पर सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर और कटनी के बीच पहरुआ -छपरा में नया रेलवे स्टेशन बनाने पर महाप्रबंधक गुप्ता से चर्चा की. इस पर महाप्रबंधक ने नया स्टेशन बनाने की प्रारंभिक स्वीकृति दे दी.
सांसद राकेश सिंह ने बताया पहरुआ के आसपास के ग्रामीणों को रेल सुविधा मिले, इसके लिए क्षेत्रीयजनो ने लंबे समय से मांग की है. उनके गांव से उन्हें ट्रेन का सफर करने लंबी दूरी तय करके सिहोरा या डुंडी जाना होता है. इसीलिए पहरुआ को स्टेशन बनाया जाना आवश्यक था. साथ ही भेड़ाघाट एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है.यहां स्टेशन का समुचित विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाना आवश्यक है. जिससे ट्रेन से आने वाले पर्यटक आकर्षित हो. इस पर भी चर्चा हुई है और आने वाले समय मे उसे थीम्ड बेस्ड बनाया जाएगा.
सांसद सिंह ने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 के बाहर कोच रेस्टोरेंट का कार्य पूर्ण हो गया है और आगामी 10 मार्च को इसकी शुरुआत हों जायेगी.बैठक में शहपुरा भिटोनी, अधारताल, देवरी पनागर, गोसलपुर, डुंडी स्टेशन के विकास तथा इन स्टेशनों पर विभिन्न गाड़ियों को रोकने और सिहोरा स्टेशन के विकास कार्यों पर भी व्यापक चर्चा की गई.
नई ट्रेन चलाने का दिया गया सुझाव
सांसद सिंह ने बैठक में जबलपुर से पुरी के साथ नागपुर के लिए वाया गोंदिया नई ट्रेन प्रारंभ करने का भी सुझाव दिया. इसके साथ ही सुझाव दिया कि जबलपुर से दिल्ली की दिशा में जाने वाली यात्री गाड़ियों को मदन महल स्टेशन तथा मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियों को जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ किया जाए.इससे मदन महल के लोगों को जबलपुर स्टेशन जाने से निजात मिलेगी और रोड पर ट्रैफिक भी नहीं बढ़ेगा.बैठक में सिंह ने कहा मदन महल स्टेशन के वर्तमान भवन को और आकर्षक बनाने के लिए आर्किटेक्चरो से सलाह लेकर इसे जबलपुर स्टेशन की तरह ही शानदार बनाने के प्रयास किए जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में संक्रमण दर में आ रही है कमी, रविवार को मिले 156 नए कोरोना मामले