Jabalpur: आचार संहिता के बीच पुलिस का बड़ा एक्शन, जबलपुर में पकड़ा 3 करोड़ का सोना
Jabalpur Police: जबलपुर पुलिस ने 3 करोड़ का सोना पड़ा है. बिना किसी वैध दस्तावेज के इंदौर से सोने के जेवर लेकर आये एक व्यापारी को जांच के दौरान पकड़ा गया. राज्य में आचार संहिता लागू है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने 3 करोड़ का सोना पड़ा है. बिना किसी वैध दस्तावेज के इंदौर से सोने के जेवर लेकर आये एक व्यापारी को जांच के दौरान पकड़ा गया. पुलिस द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल करने व तौल कराए जाने पर जेवर सवा 5 किलो वजन का था. आचार संहिता लागू होने के बाद कड़ी सुरक्षा जांच के चलते पुलिस को यह सफलता मिली.
इस मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि व्यापारी के पास कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं मिलने पर जेवर जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. एसपी सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आने- जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है.
चेकिंग के दौरान मिला 5 करोड़ का सोना
शहर के गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि रविवार (15 अक्टूबर) की रात चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अंध-मूक बायपास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दो बैग लेकर खड़ा है. वह ऑटो वालों से पूछ रहा था कि आगे कहीं पुलिस की चेकिंग तो नहीं लगी है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने त्रिपुरी चौक के पास ऑटो सवार व्यक्ति को रोका. पूछताछ करने पर सौरभ जैन (उम्र 38 वर्ष) निवासी सुदामा नगर इंदौर ने बताया कि वह बैग में आभूषण लेकर जबलपुर के व्यापारियों को बेचने के लिए आया है. उसके पास जेवरों के बिल व दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गयी.
पकड़े गए व्यापारी को जांच जारी
जानकारी के अनुसार सवा 5 किलो सोने के जेवरों के साथ पकड़े गये व्यापारी से पुलिस अधिकारियों द्वारा घंटों पूछताछ की गयी. ज्वेलरी की वीडियोग्राफी करते हुए तौल की गई. इस दौरान उससे यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि वह जबलपुर में किस व्यापारी को जेवर की डिलीवरी देने आया था? इस संबंध में पकड़े गये व्यापारी द्वारा जो जानकारी दी गयी है, उसकी जांच की जा रही है.
8 डिब्बे में मिले जेवर
टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि व्यापारी के पास से मिले दो बैगों की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के 8 डिब्बे मिले. इन डिब्बों को खोलने पर चमचमाते सोने के जेवर निकले, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. वहीं, एक मिठाई का खाली डिब्बा था, जिसमें बिल रसीद के कट्टे रखे हुए थे. सोने के जेवरों की मात्रा अधिक होने पर इसकी सूचना निर्वाचन आयोग की एफएसटी व आयकर विभाग को दी गयी.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 22 लाख नए मतदाताओं के लिए कमलनाथ ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जानें वचन पत्र क्या है खास?