MP New Excise Policy: मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति को केंद्रीय मंत्री का समर्थन, कहा- शराब बंद हो गई तो...
MP New Excise Policy: नई आबकारी नीति (New Excise Policy) पर विपक्ष की आलोचना के बीच मध्य प्रदेश सरकार को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का साथ मिल गया है.
Faggan Singh Kulaste on MP New Excise Policy: नई आबकारी नीति (New Excise Policy) पर विपक्ष की आलोचना के बीच मध्य प्रदेश सरकार को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का साथ मिल गया है. कुलस्ते का कहना है कि शराब बंद हो गई तो धंधा कैसे चलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयान पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि अगर प्रदेश में शराब बंद (Liquor Ban) हो जाएगी तो फिर धंधा कैसे चलेगा.
मंत्री ने शराब पर कुछ नियम बनाने की वकालत की. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुलस्ते ने कहा कि अगर शराब बंद हो जाएगी तो फिर सरकार को राजस्व कहां से मिलेगा. हर राज्य के राजस्व का एक स्रोत होता है. इसी तरह से मध्य प्रदेश में राजस्व का मुख्य स्त्रोत शराब है, ऐसे में अगर शराब बंद की जाएगी तो धंधा कहां से होगा.
नई आबकारी नीति के समर्थन में आए केंद्रीय मंत्री कुलस्ते
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी का जवाब मेरे पास नहीं है. लेकिन देखा जा रहा है कि आज पूरे प्रदेश समेत दुनिया, होटल, पर्यटन का इसके बिना काम नहीं चल पा रहा है. इस विषय को पूरी तरह से समझना होगा. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा किनारे शराब बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है, इतना मुझे जानकारी में है. बाकी नहीं पता कि अन्य स्थानों में क्या नियम और दिशा निर्देश हैं. शराब के दामों में कमी पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि इसके विषय में मुझे नहीं पता. पूछना होगा शराब पीने और पिलाने वालों से, मुझे तो शराब का दाम भी नहीं पता. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मांग कर चुकी हैं. इस विषय पर हमलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने शराब की नई नीति लागू कर दी है. अब उमा भारती के बहाने विपक्ष भी सरकार पर हमलावर मुद्रा में है. शराब के दाम कम करने की भी आलोचना की जा रही है.
Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास के सामने कल धरना देंगे दिग्विजय सिंह, ये है वजह