Jabalpur News: जबलपुर शहर के खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम राठौरी में चल रहे शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ही कॉफी मशीन तेज धमाके के साथ फट गई. फटने के बाद कॉफी मशीन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप घायल हुई है. घटना के बाद शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं. मशीन की गरम भाप से कुछ और लोग भी मामूली रूप से जल गये हैं.


तेज धमाके से सकते में आये लोग


खमरिया पुलिस ने बताया कि ग्राम रिठौरी में सीताराम बंजारा के यहां बीती रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. रात करीब 11 बजे सभी लोग समारोह में खुशियां मना रहे थे, तभी अचानक कॉफी मशीन तेज धमाके के साथ फट गई. धमाका होते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गई और लोग सकते में आ गए. जब तक लोग घटना को समझ पाते तब तक कई लोग खून से लथपथ होकर घायल हो चुके थे. अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घंसौर निवासी गोपाल बंजारा की अस्पताल में मौत हो गई है, जबकि 14 साल की अंशिका बंजारा की हालत गंभीर बताई जा रही है.


एक की मौत, एक गंभीर


खमरिया टीआई निरूपा पांडेय ने बताया कि शादी समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत एवं एक नाबालिक बच्ची घायल हुई है. हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर कैटर्स की लापरवाही के कारण हादसा होना पाए जाने पर संचालक अखिलेश चौधरी के खिलाफ धारा 304 ए, 337 का मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इस शहर में प्लेटफॉर्म टिकट हुआ सस्ता, जानें कितनी चुकानी होगा अब कीमत


Rampath Yatra: बेहद कम कीमत में हो सकेगी आयोध्या से चित्रकूट की यात्रा, जानिए IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज