Jabalpur News: कांग्रेस अब महंगाई के खिलाफ ऑनलाइन अभियान शुरू करने जा रही है. लोग मिस्ड कॉल देकर अभियान से जुड़ सकते हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपनी सभाओं में लोगों को एक टोल फ्री नंबर बताते फिर रहे हैं. उन्होंने फोन नंबर 1800 212000011 पर मिस्ड कॉल कर अभियान से जुड़ने या समर्थन देने की अपील की है. कांग्रेस की तैयारी मंहगाई के खिलाफ गांव-गांव और शहर-शहर ले जाने की है. वर्किंग कमेटी ने जन आंदोलन खड़ा करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी भी की है.
जबलपुर में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित बिरसा मेला में महंगाई के खिलाफ दिग्विजय सिंह बेहद आक्रामक दिखे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को घेरा. दिग्विजय ने कहा कि खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं को भी नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन के आंदोलन से कुछ नहीं होगा. कांग्रेस को इसके खिलाफ निरंतर अभियान चलाते रहना चाहिए. इसलिए पार्टी की वर्किंग कमेटी ने जन-जागरण का कार्यक्रम बनाया है. गांव-गांव गांधी जी की रामधुन के साथ 7 दिन की पदयात्रा होगी और सुबह 6 से 7 प्रभात फेरी निकाली जाएगी.
शिवराज को बताया मामू गैंग का मुखिया
दिग्विजय ने एक बार फिर शिवराज को मामू गैंग का मुखिया बताया. उन्होंने चेताया कि दलाली या भ्रष्टाचार के खेल को कांग्रेस उजागर करने का काम करेगी. उन्होंने लुटेरे मामू गैंग का विरोध करने की बात कही. मंडला में दो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की हत्या पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की जगह गैंग्स ऑफ मंडला चल रहा है.
देश को मिल सकता है पहला समलैंगिक हाई कोर्ट जज, Supreme Court कॉलेजियम ने भेजा सरकार को नाम