MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में क्रिकेट का मैच खूनी खेल में बदल गया. शहपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार (14 जनवरी) की देर शाम क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ी और दर्शकों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में एक दर्शक ने खिलाड़ी पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया.
घटना के बाद घायल खिलाड़ी को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया.एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शहपुरा थाना प्रभारी अपूर्वा चौरसिया ने बताया कि बिलखरवा के वार्ड नंबर 15 में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चल रहा था. यह टूर्नामेंट गांव के लोगों ने ही आयोजित किया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विलखरबा गांव के रहने वाले मोनू केवट और मुकुल पटेल में विवाद हो गया. एक बार गांव के लोगों के बीच बचाव के बाद विवाद शांत हो गया, लेकिन इसी बीच देखते ही देखते दोबारा विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि क्रिकेट मैच देख रहे मोनू केवट ने खिलाड़ी मुकुल पटेल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.मुकुल के सिर में चोट आई.
घटना के बाद गांव में तनाव हो गया. हमले के बाद आरोपी मोनू केवट मौके से भागने लगा. तभी मैदान में मौजूद स्थानीय लोगों ने मोनू को पकड़कर थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. बहरहाल घायल युवक का जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: