Jabalpur News: भेड़ाघाट पर धूप सेंकता नजर आया मगरमच्छ, नाविकों और पर्यटकों में दहशत, पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम की गई तैनात
जबलपुर के पर्यटनस्थल भेड़ाघाट में नाविकों और पर्यटकों ने चट्टान पर धूप सेंकते मगरमच्छ की तस्वीर कैमरे में कैद की है. वहीं घाट पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है.
जबलपुर: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मच हुआ है.नौका विहार के लिए गए नाविकों और पर्यटकों ने जब पंचवटी के पास चट्टान पर धूप सेंकते मगरमच्छ को देखा तो वे सकते में आ गए. गौरतलब है कि इस साल अभी तक यह दूसरा मगरमच्छ यहां दिखा है जबकि इसके पहले नर्मदा नदी के इस क्षेत्र में कभी भी मगरमच्छ नही देखा गया था.
मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम की गई तैनात
वहीं वन विभाग के डिप्टी रेंजर गुलाब सिंह का कहना है कि पहले शनिवार को और फिर मंगलवार को नर्मदा नदी में भेड़ाघाट में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली है.पर्यटकों को लेकर पंचवटी की संगमरमर की वादियों में नौकायन कर रहे नाविकों ने एक चट्टान पर धूप सेक रहे मगरमच्छ को देखा. नाविकों और पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन से मगरमच्छ की तस्वीर भी उतारी.इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की एक टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तैनात की गई है.
वहीं भेड़ाघाट में एक हफ्ते के भीतर दूसरा मगरमच्छ देखे जाने से दहशत का माहौल है.
पर्यटक स्थल है भेड़ाघाट
जबलपुर से 20 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट देश का बेहद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.यहां नर्मदा नदी पर धुआंधार जल प्रपात(वाटर फॉल) है जिसमे कई फ़ीट नीचे जब नदी का पानी गिरता है तो उसके कण धुआं बनकर ऊपर आते है. इसमें भीगने से शीतलता और ताजगी का अहसास होता है.इसी तरह आगे बढ़ने पर पंचवटी है. यहां नर्मदा नदी सैकड़ों फ़ीट ऊंची संगमरमर की दूधिया चट्टानों के बीच से बहती हैं जिसका दृश्य अत्यंत मनोरम होता है.नाविकों की रोचक कमेंट्री इसके आनंद को कई गुना बढ़ा देती है. पंचवटी में पर्यटकों के लिए नौका विहार की सुविधा है.
कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है भेड़ाघाट में
भेड़ाघाट में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.शोमेन राज कपूर जिनकी ससुराल जबलपुर में थी,ने प्राण जाए पर वचन न जाये सहित कई फिल्मों की शूटिंग भेड़ाघाट में की थी. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फ़िल्म मोहन जोदारो में उनका मगरमच्छ से लड़ने का दृश्य पंचवटी में ही फिल्माया गया था.
ये भी पढ़ें