Jabalpur: जबलपुर जिले में नए कलेक्टर की सख्ती से सरकारी व्यवस्थाओं में भर्राशाही की पोल खुलने लगी है. इसी के चलते सरकारी स्कूलों के कामचोर शिक्षकों की शामत आ गई गई. जिले के ऐसे 161 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा जो सरकारी अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले थे. शिक्षकों के इस तरह के रवैए के कारण ही सरकारी स्कूलों का बंटाधार हुआ जा रहा है. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जिला अधिकारियों द्वारा गत दिवस किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं.


एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश
जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने जिले में स्थित शासकीय शालाओं का गत दिवस निरीक्षण किया था. इस दौरान अधिकारियों द्वारा शालाओं में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सहित शाला परिसर की साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन एवं शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया था.


सीईओ सलोनी सिडाना ने बताया कि जिला अधिकारियों द्वारा कुल 78 शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में इन शालाओं में पदस्थ 676 शिक्षकों में से 161 शिक्षक बगैर सूचना के गायब पाये गये थे. इन सभी शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं.


दो प्रधानाध्यापकों पर भी की जाएगी कठोर कार्रवाई
जिला पंचायत की सीईओ के अनुसार निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई दो शालाओं शासकीय बालक प्राथमिक शाला, महावीर वार्ड, कटंगी एवं शासकीय नवीन माध्यमिक शाला,जमुनिया,पाटन के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों शालाओं के प्रधानाध्यापकों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऐसी तीन स्कूलों में जहां विद्युतीकरण नहीं पाया गया वहां सर्वशिक्षा अभियान से राशि जमा कर विद्युत कनेक्शन लेने के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिये गये हैं. इसी तरह ऐसी दो शालाओं में जहां शौचालय नहीं पाये गये वहां जल्दी ही शौचालय का निर्माण करने कहा गया है.


यह भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर के इस मुस्लिम शख्स ने पेश की मिसाल, अब तक कई शवों का हिंदू रीति-रिवाज से कर चुके हैं अंतिम संस्कार


Damoh News: दमोह में बोरवेल में गिरे तीन साल के मासूम की मौत, 6 घंटे की मशक्कत के बाद हाथ लगी निराशा