Jabalpur News: जबलपुर में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling Case) का अनोखा मामला सामने आया है. कोरोना काल में दवाइयों की सप्लाई की आड़ में शराब रखकर तस्करी की जा रही थी. आबकारी विभाग के उड़नदस्ता (Excise Department Staff) ने करीब 4 लाख की अवैध शराब जब्त की है. शराब तस्कर इतने शातिर थे कि इस काम के लिए एक्सपायरी डेट की दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे थे. आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिवनी से अवैध शराब जबलपुर लाई जा रही है.


कोरोना काल में दवा सप्लाई की आड़ में शराब की तस्करी


मुखबिर की दी गई जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग ने पर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक लोडिंग गाड़ी जबलपुर की ओर आते हुए दिखाई दी. आबकारी विभाग ने गाड़ी रोककर जांच की तो पीछे की तरफ कागज के बॉक्स में दवाइयां रखी हुई मिलीं. इस दौरान आबकारी टीम को चकमा देकर गाड़ी का ड्राइवर भाग निकला. लेकिन जब लोडिंग वाहन में अंदर की तरफ रखे बॉक्स खोलकर देखे गए तो होश उड़ गए. उसमें शराब रखी हुई मिली.


इसके बाद आबकारी विभाग ने ऑटो को जब्त कर आबकारी कंट्रोल रूम ले आये. ऑटो की बारीकी से जांच की गई तो उसमें दवाइयों की आड़ में की जा रही तस्करी में करीब 4 लाख 12 हजार रुपये की अवैध शराब (Illegal Liquor) जब्त मिली. आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि इस मामले में वाहन भी जब्त किया गया है और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका है कि ये शराब सिवनी में किस जगह से लाई जा रही थी और जबलपुर में इसे कहां डिलीवर किया जाना था. हालांकि जिन दवाइयों की आड़ में शराब लाई जा रही थी सभी एक्सपायरी डेट वाली थी.


Saina Nehwal: साइना के खिलाफ टिप्पणी की रीजीजू ने की निंदा, कहा- ऐसी टिप्पणी व्यक्ति की ‘असभ्य मानसिकता’ का प्रदर्शन


Delhi Corona: क्या फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही दिल्ली? सभी प्राइवेट ऑफिस बंद करने का आदेश, इन चीजों पर भी लगी पाबंदियां