Fake Wall Putty Factory Busted: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस (Police) ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली वालपुट्टी बनाने वाली फैक्ट्री (Fake Wall Putty Factory) का भंडाफोड़ किया है. शहर के माढ़ोताल क्षेत्र स्थित वेयरहाउस में क्राइम ब्रांच की दबिश में 5 लाख की मशीनें और 5 लाख का रॉ मटेरियल भी जब्त किया गया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.


क्राइम ब्रांच की टीम ने कटंगी बायपास के पास ग्राम औरिया में एक वेयरहाउस की आड़ में नकली पुट्टी बनाने के कारखाने पर छापा मारा. मौके पर पुट्टी से भरी बोरियों में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगे हुए पाए गए. पुलिस ने वेयरहाउस से पांच लाख रुपये की मशीनें और लगभग इतनी ही कीमत का रॉ मैटेरियल जब्त किया है. पुलिस ने कारखाने को सील कर दिया. कारखाना संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


इस जगह पर चल रहा था गोरखधंधा


माढ़ोताल के सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटंगी बायपास से आधा किलोमीटर अंदर औरिया ग्राम में बने वेयर हाउस में स्टार पार्क उखरी रोड निवासी मोहन प्रथवानी नकली पुट्टी बनाने का कारखाना संचालित कर रहा है. यहां से नामी-गिरामी ब्रांडेड कंपनियों के लेबल वाली बोरियों और पैकेटों में नकली पुट्टी भरकर बाजार में बेची जाती है. क्राइम ब्रांच की टीम ने वेयर हाउस में दबिश दी, जहां 2 मिक्सर मशीनों में मैटेरियल मिक्स किया जा रहा था. इसके अलावा 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे, सिलाई मशीन और 600 बोरी नकली ब्रांडेड कंपनियों की जब्त की गई हैं.


यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में 'सूख रहे' पेट्रोल पंप, डीजल की कमी किसानों के लिए बनी बड़ा सिरदर्द, जानें पूरा मामला


कारखाने के संचालक मोहन प्रथवानी ने पूछताछ में बताया कि कैल्शियम क्लोराइड पाउडर में ब्रांडेड कंपनियों की सीमेंट को मिक्सर मशीन के माध्यम से मिक्स कर पुट्टी बनाई जाती थी. इसके बाद उसे ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट और बोरियों में भरकर बाजार में बेचा जाता था.


यह भी पढ़ें- MP News: चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए बनाया बीमारी का बहाना, मेडिकल जांच में मिले फिट, अब होगी कार्रवाई