Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरा फैसला आया है. अंतिम वर्ष को छोड़ कर शेष सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सत्र 2019-2020 की परीक्षा में जनरल प्रमोशन देने का रास्ता साफ हो गया है. इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) से अनुमति मिलने के बाद मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. मेडिकल यूनिवर्सिटी की अधिसूचना के मुताबिक नर्सिंग फाइनल ईयर को छोड़कर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना के कारण पूरे प्रदेश में दो साल से नर्सिंग की परीक्षाएं नहीं हो रही थी.
30 नवंबर तक नर्सिंग कॉलेजों को भेजने होंगे मार्क्स
मेडिकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त प्रदेश के सभी सभी नर्सिंग कालेजों को विद्यार्थियों के इंटरनल मार्क्स हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके परिणाम तैयार किये जा सकें. इंटरनल मार्क्स भेजने की तारीख 30 नवंबर तक है. मध्यप्रदेश के कुल 63 नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 20 हजार छात्रों को अनुमति से फायदा मिलेगा.
सत्र पिछड़ने की वजह से जनरल प्रमोशन का फैसला
मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ प्रभात बुधौलिया ने बताया कि सेशन पिछड़ने की वजह से जनरल प्रमोशन का निर्णय लिया गया है. हालांकि यूनिवर्सिटी एमक्यूएस पैटर्न से परीक्षा लेना चाह रही थी लेकिन आईएनसी ने ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने जानकारी दी कि आईएनसी ने सत्र 2019-2020 के लिये सीधे जनरल प्रमोशन के निर्देश दिए हैं.