MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में गुंडे बदमाशों की शामत आने वाली है. पुलिस प्रशासन ने जिले में तलवार और चाकूबाजी करने वालों की थानावार सूची तैयार की है. इस सूची में ढाई सौ से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को चिन्हित किया गया है, जिनके अवैध रूप से बनाए गये मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई की जाएगी.
जबलपुर के एसपी टीके विद्यार्थी ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग में राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को गुंडे-बदमाशों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.बैठक में उन्होंने कहा कि प्रमुख रूप से शहर में चाकूबाजी एवं तलवारबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.चिन्हित किये गये 252 आदतन चाकू एवं तलवारबाजी की वारदात करने वाले अपराधियों के रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुये कठोर कार्रवाई करें. यदि उनके द्वारा अवैध निर्माण कराए गये हैं तो पता लगाकर उन्हें ध्वस्त कराया जाए. साथ ही पूर्व में पकड़े गये सम्पत्ति संबंधी मामलों के अपराधियों से पूछताछ कर उनके गुजर-बसर की जाँच करें.बैठक में सभी एएसपी भी मौजूद थे.
साइबर मामले निपटाने के निर्देश
बैठक में एसपी विद्यार्थी ने सभी को निर्देशित किया कि साइबर फ्रॉड के मामलों में जिला साइबर सेल की मदद लेते हुए लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें.इसके साथ ही लंबित धारा 363 के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के हर सम्भव प्रयास किये जायें.विद्यार्थी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थ, नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें.
सवा सौ से ज्यादा NSA की कार्यवाही
यहां बता दें कि साल 2022 में जबलपुर पुलिस ने माफिया दमन अभियान में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सवा सौ से अधिक अपराधियों के खिलाफ एनएसए कार्रवाई की थी.इसी तरह अरबों रुपए की सरकारी जमीन अवैध कब्जा धारियों से मुक्त करवाई थी.