Jabalpur News: जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर पनागर में एक सूदखोर के कब्जे से 25 लाख रुपये मूल्य की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है. एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता के अनुसार सरकारी जमीन का कब्जेदार पप्पू राय उर्फ संतान राय पिता दयालु राय है. उसके खिलाफ सूदखोरी का मामला 2 दिसंबर को पनागर थाने में दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में पप्पू राय फिलहाल फरार है.


सूदखोर के कब्जे से मुक्त कराई गई 25 लाख रुपए की सरकारी जमीन


प्रशासन ने आज दोपहर सूदखोर पप्पू राय उर्फ संतान राय की जगमोहन वार्ड में मेन रोड से लगी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया. राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका परिषद सयुंक्त रूप से कार्रवाई में शामिल रहा. एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता ने कहा कि सूदखोर पप्पू राय ने जगमोहन वार्ड पनागर में मेन रोड से लगी करीब 200 वर्गफुट शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर चाय पान की दुकान बना रखी थी. सूदखोरों से निपटने के लिए कलेक्टर कर्मवीर के दिए निर्देशानुसार पप्पू राय की अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानों को जेसीबी मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है. शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए पनागर तहसीलदार नीता कोरी, नायब तहसीलदार सारिका रावत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र ओझा और थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी भी मौजूद थे. 


UP Elections 2022: PM Modi ने की BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, विधानसभा चुनावों की रणनीति पर की चर्चा


NCB Raid Mumbai: ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एक्शन में NCB, 2 दिनों में 8 Raid, भारत से विदेशों में हो रही थी सप्लाई