Jabalpur News: जबलपुर के पाटन बायपास में उस समय हंगामा मच गया, जब एक ट्रक को निर्दयता पूर्वक गौवंश के परिवहन करते पकड़ा गया. स्थानीय ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंच गए. एक दर्जन से ज्यादा गौवंश की मौत ट्रक में ही हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. ट्रक के ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार हो गए.इस घटना से हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा.


हिंदू संगठनों ने ट्रक को पकड़ा
महाराष्ट्र के नंबर वाले एक ट्रक में गौवंश की परिवहन की सूचना हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को दी.हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने ट्रक को रोक लिया था.सूचना के करीब 1 घंटे बाद माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची जबकि पाटन बायपास से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर थाना मौजूद है.जिस ट्रक में मवेशियों को भरा गया था,वह महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से यह ट्रक जबलपुर तक आ गया लेकिन कहीं इसकी जांच नहीं कि गई और ये पुलिस एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.


एक दर्जन मवेशी मिले मृत
ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गए गौवंश की दुर्दशा देखकर लोग बेहद आक्रोशित थे.ट्रक से एक दर्जन तो मरे हुए मवेशी निकाले गए.कई मवेशियों की हालत खराब थी और वे गंभीर रूप से घायल थे.पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ कर दी और उसमें आग लगाने का प्रयास भी करने लगे. हालांकि पुलिस ने ट्रक को आग लगाने से रोक लिया. बहरहाल पुलिस ने जीवित गौवंश को इलाज के लिए जबलपुर के वेटरनरी कालेज अस्पताल भेज दिया है.वहीं ट्रक के चालक और मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी इस मामले में गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: बढ़ती जा रही है पंजाब लोक कांग्रेस, किन नेताओं पर है कैप्टन की नजर?


MP News: किसानों का समर्थन जुटाने में लगी बीजेपी, शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती के लिए देशभर में किसानों को जुटाने लगी पार्टी