Jabalpur News: पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति चुनाव कार्यलय में पिस्टल लेकर पहुंचा, मामला दर्ज
जबलपुर की पनागर जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष का पति लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहा था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर लिया है.
Jabalpur News: पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी लायसेंसी शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं लेकिन उनके आदेश को धता बताते हुए जबलपुर की पनागर जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष का पति लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहा था. वह चुनाव प्रक्रिया के दौरान जनपद कार्यालय पनागर में ही पिस्टल लेकर घुस गया था. शिकायत होने पर पनागर पुलिस ने उसे धर दबोचा और अब पिस्टल का लाइसेंस कैंसल करने की करवाई की जा रही है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पनागर जनपद पंचायत की पूर्व जनपद अध्यक्ष योगिता पटैल का पति योगेश पटैल अपनी लायसेंसी पिस्तौल लेकर पहुँचा था. सूचना मिलने पर पनागर पुलिस मौके पर पहुँची और योगेश को हिरासत में लेते हुए उसकी पिस्तौल जब्त कर ली. टीआई पनागर आर के सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जनपद कार्यालय में चुनाव के लिए भरे गए फार्मों की जाँच हो रही है, और योगेश अपना प्रभाव जमाने के लिए लोडेड पिस्तौल लेकर घूम रहा है. श्री सोनी के अनुसार सूचना पर वे स्टाफ के साथ जनपद कार्यालय पहुँचे और योगेश के कब्जे से लायसेंसी पिस्तौल और मैगजीन में पाँच कारतूस जब्त किए. योगेश के खिलाफ धारा 188 और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पांच जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
लाइसेंस होगा रद्द
पनागर टीआई आर के सोनी ने बताया कि जिला दंडाधिकारी द्वारा 12 दिसंबर के पूर्व सभी शस्त्र धारियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित करते हुए लायसेंसधारियों को संबंधित थाने में शस्त्र जमा करने के लिए आदेश जारी किए गए थे. लेकिन इसके बावजूद ग्राम गुडगवां निवासी योगेश द्वारा आदेश का उल्लंघन किया गया. लिहाजा उसका लायसेंस निरस्त कराने के लिए कलेक्टर जबलपुर को पुलिस प्रतिवेदन पेश करेगी.
यह भी पढ़ें;
CM Yogi Adityanath on Kisan Diwas: लखनऊ में ‘किसान सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या कहा