Jabalpur News: रेलवे ने 7 महीनों के दौरान जबलपुर मंडल में बिना टिकट यात्रियों से 41 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूल किया है. जबलपुर रेल मंडल की उड़नदस्ता टीम ने अक्टूबर महीने में ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान 65 हजार से अधिक यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा. रेलवे की जांच टीम ने उनसे चार करोड़ 54 लाख रूपए की राशि बतौर जुर्माना वसूल की.


रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल ने टिकट जांच का कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे में सर्वाधिक रिकॉर्ड आय इस मद से अर्जित की गई है. उन्होंने कहा पिछले साल अक्टूबर माह में मंडल ने 20 हजार से अधिक प्रकरणों का निपटारा कर एक करोड़ 46 लाख रूपए का जुर्माना यात्रियों से वसूला था.


चालू वित्त वर्ष के सात माह में रिकॉर्ड वसूली


चालू वित्त वर्ष के सात महीने यानी अप्रैल से अक्टूबर तक जबलपुर रेल मंडल ने रिकार्ड 41 करोड़ 36 लाख रूपए की धन‍राशि वसूली. उनके मुताबिक 3 लाख से अधिक बेटिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. रिकॉर्ड आय के पीछे रेलवे का व्यापक रूप से सघन टिकट जांच अभियान है. जबलपुर रेल मंडल में रोजाना प्रत्येक गाड़ी में 24 घंटे अभियान चलाया जाता है. बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ने के लिए उड़नदस्ते के साथ ही चल टिकट निरीक्षकों की टीम होती है. 


Nawab Malik के दामाद ने फडणवीस को भेजा पांच करोड़ के मानहानि का नोटिस, कहा- लिखित रूप से मांगे माफी


Jammu-Kashmir के Kulgam में सेना और दहशतगर्दों के बीच एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर