Jabalpur News: आदिवासियों के बहाने मध्य प्रदेश की राजनीति में जमकर उबाल आया हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस आदिवासी हितों की दावेदारी कर रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला करते हुए हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 18 साल सत्ता में रहने के बाद आज बिरसा मुंडा की याद आ रही है. कमलनाथ जबलपुर में कांग्रेस के अमर बलिदान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.


आदिवासियों के बहाने कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना


कमलनाथ ने वादा किया कि 2023 के चुनावी घोषणा पत्र में आदिवासियों के कल्याण की योजनाएं सबसे प्रमुख होंगी. कमलनाथ ने बीजेपी के जनजातीय सम्मेलन को प्रशासनिक ठेकेदारों का आयोजन बताया. उन्होंने कहा कि इससे जनता को गुमराह किया जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान को 18 साल बाद आदिवासियों की याद आ रही है. लेकिन उनको याद रखना चाहिए कि स्टेशन का नाम बदलने से आदिवासियों की भलाई नहीं होनेवाली. 


मोदी को बदनाम करने की मामू की साजिश-दिग्विजय


दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला. दिग्विजय ने आरोप लगाया कि ये आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की 'मामू' की साजिश है. उन्होंने आयोजन पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारतीय संविधान सरकारी पैसों के दुरुपयोग की इजाजत देता है. आयोजन स्थल पर दिग्गज नेताओं की मौजूदगी के बावजूद कुर्सियां खाली रहने पर कांग्रेस नेता बचकाना बहाना बनाते दिखे. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी की भोपाल रैली को जिम्मेदार बताया और कहा कि भीड़ के चले जाने से कार्यक्रम थोड़ा फीका है. 


Gujarat News: अहमदाबाद में इन स्थानों पर नहीं लगेंगी अंडे और नॉनवेज की दुकानें, नगर निगम ने लगाई पाबंदी


Manipur Attack: मणिपुर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले उग्रवादी संगठन PLA का चीन आर्मी से है नाता