Jabalpur News: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के आजादी पर दिए बयान का समर्थन देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी (Mahamandaleshwar Himangi Sakhi) ने भी किया है. जबलपुर पहुंची किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने कहा कि न केवल देश को बल्कि किन्नर समाज और सनातन परंपरा को भी साल 2014 में ही आजादी मिली है. उन्होंने कंगना के बयान को कहीं से भी कुछ गलत नहीं बताया. किन्नर संत और भागवत कथा वाचक हेमांगी सखी ने कंगना के आजादी पर दिए बयान को सही ठहराते हुए कहा कि सही है कि 1947 में आजादी भीख में मिली है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही सनातन और हिन्दू समाज का उत्पीड़न बन्द हुआ.
यूपी चुनाव पर किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी का बयान
महामंडलेश्वर हेमांगी सखी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किन्नरों का उत्थान किया है. 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश के किन्नर समुदाय के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाईं जिसका सीधा फायदा किन्नर समुदाय को मिला है. इसके साथ ही महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में सनातन परंपरा को बढ़ावा देने वाली पार्टी का साथ देने की बात कही है.
किन्नर महामंडलेश्वर ने कहा कि जिसने किन्नर समाज के प्रतिनिधित्व को आगे बढ़ाने का काम किया है, उसी का साथ किन्नर समाज हमेशा देगा. किन्नर संत हेमांगी सखी ने बताया कि किन्नर समाज चाहता है कि उसकी राजनीतिक ताकत बढ़े और संसद में भी किन्नर समाज का प्रतिनिधि बैठे.
BSF-Pakistan Rangers Meeting: पाक रेंजर्स के साथ BSF की बैठक, पाकिस्तानी ड्रोन को लेकर दी चेतावनी
Cross Examination Of Sachin Vaze: सचिन वाजे से हुई पूछताछ, अनिल देशमुख को लेकर किया बड़ा खुलासा