Kapil Mishra in Jabalpur: दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा (Delhi BJP Leader Kapil Mishra) ने कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मिश्रा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से हिंदुत्व को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया और कहा कि जैसे सूरज बिना गर्मी के, चंद्रमा बिना शीतलता के, सागर बिना लहरों के और नदी बिना प्रवाह के अधूरी है, वैसे ही हिंदू बिना हिंदुत्व के अधूरा है. कपिल मिश्रा हिन्दू सेवा परिषद (Hindu Seva Parishad) के युवा संवाद (Yuva Samvad) कार्यक्रम में भाग लेने जबलपुर आये थे.
कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर बोला हमला
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी की दादी, पिता या फिर बहन, किसी ने भी हिंदू से शादी नहीं की तो उन्हें कोई अधिकार नहीं बनता कि हिंदुत्व पर आरोप लगाएं. राहुल गांधी को चाहिए कि जहां नया साल और दिवाली मनाते हैं, वहीं के धर्म और संस्कारों की बात करें. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 'दीमक' की तरह बताने पर कपिल मिश्रा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को आईने के सामने खड़े होकर गांधी परिवार के सदस्यों के साथ सेल्फी लेनी चाहिए, उससे उन्हें पता चल जाएगा कि देश के लिए दीमक कौन है क्योंकि दिग्विजय सिंह ने मुंबई में हुए 26/11 के हमले को भी हिंदुत्व की साजिश बताने वाली किताब का लोकार्पण किया था.
कसाब को हिंदू साबित करने की कोशिश की थी और आज फिर से षड्यंत्र के तहत सामने आ रहे हैं. कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है कि देश मे हिंदुत्व धारण करने वाला कोई प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. भगवा धारण करने वाला किसी राज्य का मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है और इसी बात का दर्द दिग्विजय सिंह से लेकर पूरी कांग्रेस को है. अलावा कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने उद्देश्य से भटक गए हैं, जिसकी वजह से अन्ना हजारे, जनरल वीके सिंह, कुमार विश्वास, किरण बेदी जैसे लोग सब दूर हो गए. यही वजह है कि आज आम आदमी पार्टी में नेताओं की आउटगोइंग ज्यादा है. आज अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में कॉन्पिटिशन हो रहा है. दोनों नक्सलियों की राह पर चल रहे हैं कि कौन ज्यादा से ज्यादा देश, सेना, संविधान, चुनाव आयोग और जनता के जनमत का अपमान कर सकता है.