(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मध्य प्रदेश के मंत्री ने आदिवासियों के शराब बनाने और बेचने की पैरवी की, कहा- ये आय का हिस्सा
Jabalpur News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद कैबिनेट सहयोगी गोविंद सिंह राजपूत ने आदिवासियों से खुलेआम महुआ की शराब और ताड़ी बिकवाने की पैरवी की है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बाद कैबिनेट सहयोगी गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने आदिवासियों से खुलेआम महुआ की शराब और ताड़ी बिकवाने की पैरवी की है. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने फैसले को आदिवासियों के हित में बताया है. उनका कहना है कि महुआ की शराब और ताड़ी पीढ़ियों से आदिवासियों की चली आ रही परंपरा का हिस्सा है और शराब बेचकर आदिवासी लाखों रुपये कमा सकते हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने अगले साल से शराबबंदी को लेकर आंदोलन का अल्टीमेटम दे रखा है. उन्होंने समय-समय पर शिवराज सरकार को शराबबंदी के लिए कई पत्र भी लिखे हैं. कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ मिस्ड कॉल मुहिम पर कटाक्ष करते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कमलनाथ अगर पंद्रह माह के कार्यकाल में अपने विधायकों-मंत्रियों को कॉल करने की सुविधा दे देते तो आज ये स्थिति न आती.
कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ मुहिम पर तंज
कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, राजेन्द्र सिंह को भी कमलनाथ से मिलने में दिक्कत आती थी. कमलानाथ के घर की चौखट कांग्रेस के बड़े नेताओं तक के लिए बंद रहती थी. परिवहन मंत्री ने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की मांग पर कहा कि सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जारी रहेगी. ग्रामीण लोग ऑनलाइन तरीके से काम करने के अभी आदी नहीं हैं.
MP Corona News: मध्य प्रदेश में आज रात से हटेगा नाइट कर्फ्यू, सरकार ने सारे कोविड प्रतिबंध हटाए