Jabalpur News: जबलपुर में दो दिन से लापता बच्ची का शव कुएं से मिला, हत्या या हादसा की गुत्थी में उलझी पुलिस
जबलपुर में लापता 5 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से गम और गुस्से का माहौल है. घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र की इंदिरा बस्ती की है. गुस्साए लोगों ने रामपुर चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया.
Jabalpur News: जबलपुर में 5 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से गम और गुस्से का माहौल है. घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र की इंदिरा बस्ती की है. बच्ची दो दिनों से लापता थी. शुरुआती जांच में पुलिस हादसा बता रही है लेकिन लोगों को शक है कि बच्ची को मारा गया है. घटना से गुस्साए लोगों ने रामपुर चौराहे पर बच्ची का शव रखकर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने बताया कि इंदिरा बस्ती निवासी 5 साल की अमोली प्रजापति रविवार की शाम से अचानक गायब हो गई थी. घर का कुछ सामान लेने के लिए दुकान गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने इसकी सूचना गोरखपुर थाने में दी.
कुएं से लापता बच्ची का शव मिलने के मामले में नया मोड़
आज सुबह घर के नजदीक मंदिर के कुएं में बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कुएं से बच्ची का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. लोगों के साथ पुलिस की टीम भी लापता बच्ची की तलाश कर रही थी लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था. किसी ने बच्ची को कहीं जाते हुए भी नहीं देखा था, जिससे मामला बेहद पेचीदा हो गया था. अब कुएं में शव मिलने से मामले में नया मोड़ आ गया है. बताया जाता है कि कुएं में ऊपर से जाली लगी हुई है, इसके बावजूद कुएं के अंदर बच्ची का शव मिलना कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है.
मृतक बच्ची की मां शीला प्रजापति ने बच्ची की हत्या के बाद शव कुंए को फेंकने की आशंका जताई है. मृतका की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इधर एडिशनल एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत डूबने से बताई गई है. फिर भी पुलिस मामले की नए सिरे से जांच करेगी. फिलहाल पुलिस बच्ची के परिजनों से और जानकारी हासिल करने की कोशिश की कर रही है. मासूम बच्ची का कुएं में शव मिलने के बाद क्षेत्र में दुख का माहौल है.
Derek O'Brien Suspended: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे शीतकालीन सत्र से किया गया निलंबित
Voter ID को Aadhar से जोड़ने वाला बिल संसद से पास, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बनेगा कानून