Jabalpur News: डैम में डूब रहे बेटे को बचाने कूदी मां, दोनों की मौत, जानें कहां हुआ यह हादसा
MP News: टीआई रीतेश पांडे के मुताबिक बरगी नगर निवासी श्याम लाल पटेल की 35 साल की बेटी क्रांति पटेल अपने 9 साल के बेटे मोहित के साथ कपड़ा धोने व नहाने बरगी डैम के पुल घाट गई थी. इस दौरान ही यह घटना हुई.
जबलपुर: जिले के बरगी डैम के पुल घाट में एक महिला और उसके 9 साल के बेटे की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को डैम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह महिला एक दिन पहले ही अपने बच्चों के साथ मायके आई थी.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस के अनुसार महिला कपड़े धो रही थी.इस दौरान उसका बेटा नहाने के लिए पानी में चला गया और डूबने लगा. बेटे को बचाने के लिए मां भी पानी में कूद पड़ी, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण दोनों पानी में डूब गए. घटना के समय महिला का भाई भी घाट के पास ही बैठा हुआ था. उसने डूब रही अपनी बहन और भांजे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. करीब एक घंटे बाद मां-बेटे के शव को गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला.
बरगी के टीआई रीतेश पांडे के मुताबिक बरगी नगर निवासी श्याम लाल पटेल की 35 साल की बेटी क्रांति पटेल अपने 9 साल के बेटे मोहित के साथ कपड़ा धोने व नहाने बरगी डैम के पुल घाट गई थी. क्रांति के साथ उसका भाई बल्लू पटेल भी गया था. क्रांति सीढ़ियों पर कपड़े धो रही थी. इसी दौरान मोहित सीढ़ियों पर नहाने लगा, लेकिन सीढ़ियों में काई होने के कारण वह फिसलकर गहराई में चला गया. मोहित को डूबता देख क्रांति ने भी पानी में छलांग लगा दी,लेकिन वह तैरना नहीं जानती थी. गाँव की अन्य महिलाएँ भी कपड़े धोने और नहाने पहुंची थीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर बल्लू पानी में कूदा लेकिन उसके सारे प्रयास फेल रहे.
गोताखोरों ने डैम से निकाला शव
पुलिस अधिकारी के मुताबिक गांव वालों की सूचना पर वे स्टाफ और गोताखोरों को लेकर पहुंचे. करीब 12 बजे क्रांति और मोहित के शव को पानी से बाहर निकालवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. क्रांति की ससुराल पिपरिया खुर्द गांव में है. मंगलवार को ही वह अपने बेटे मोहन और मोहित के साथ मायके आई थी.