जबलपुर: आधे शहर को तीन दिनों तक पानी नहीं मिलेगा. दरअसल नगर निगम जबलपुर ने 23 नवंबर से 25 नवंबर तक नर्मदा जलप्रदाय योजना के रमनगरा वाटर प्लांट से पानी की सप्लाई बंद रखने का ऐलान किया है. एक नई वैकल्पिक सप्लाई लाइन को मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
वर्तमान सप्लाई में लीकेज के कारण पानी की आपूर्ति हो रही थी प्रभावित
नगर निगम जबलपुर के कार्यपालन मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजनांतर्गत रमनगरा जल शोधन संयंत्र से एक हजार एमएम व्यास की नई वैकल्पिक पाइप लाइन को मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़ा जाना है.यह कार्य मेडिकल कालेज जबलपुर के सामने स्थित बिड़ला धर्मशाला के पास होना है. इसके पश्चात वैकल्पिक लाइन चालू हो जाएगी. अभी वर्तमान सप्लाई में लीकेज के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी. कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्य 23, 24 एवं 25 नवम्बर को किया जाना है. 23 नवम्बर को सुबह जल आपूर्ति के बाद रमनगरा प्लांट बंद किया जायेगा और दोबारा 26 नवंबर को चालू कर दिया जाएगा.
इन इलाकों में तीन दिन नहीं आएगा पानी
रमनगरा संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियां क्रमशः बिडला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, त्रिपुरी, रामेश्वरम्, मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राईट टाउन, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली लेमा गार्डन गोहलपुर, टिकुरी टोला,मोतीनाला, बेदीनगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, गोहलपुर, कोंगवा, करमेता, शिव नगर, अमखेरा, रविन्द्र नगर, सुहागी, खैरी तथा देवताल से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.
वहीं इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए प्रशासक बी चन्द्रशेखर तथा निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने खेद व्यक्त किया है.
ये भी पढ़े
Sehore News: सीहोर में आबकारी विभाग की छापेमारी, 10 जगहों से कई लीटर कच्ची शराब जब्त