MP Sports Award Applications Start: मध्य प्रदेश के वर्ष 2022 के सर्वोच्च खेल पुरस्कार एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, लाइफ़टाइम अचीवमेंट और स्वर्गीय प्रभाष जोशी पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है. खेल पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन खेल और युवा कल्याण विभाग के "अनुदान" ऐप पर किए जा सकते हैं. आवेदन विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक या सीधे https://t.co/rfqSECXIqP पर भी जाकर कर सकते हैं.
नवीन पुरस्कार नियम 2021 के अनुसार विगत पांच वर्षों (1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. समुद्र, ज़मीन और वायु आधारित साहसिक खेल के खिलाड़ियों को विक्रम और एकलव्य पुरस्कार दिये जायेंगे.
16 अगस्त है आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी प्रति जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित हो के साथ खेल प्रमाणपत्र और अन्य अभिलेखों की छाया प्रति संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय,खेल और युवा कल्याण टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में 16 अगस्त तक जमा कराना अनिवार्य है.
विक्रम अवार्ड
विक्रम पुरस्कार की शुरुआत 1990 में हुई थी. इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता खिलाड़ी को नगद राशि,ब्लेजर, प्रतीक चिन्ह प्रदान किए जाते हैं. यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार होता है. यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो कि मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी हो और जिसने पिछले 5 वर्षों में कम से कम 2 वर्षों तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय, सीनियर वर्ग की स्पर्धा में भाग लिया हो.
एकलव्य अवार्ड
एकलव्य पुरस्कार की शुरुआत 1994 में हुई थी. यह पुरस्कार मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी खिलाड़ियों को दिया जाता है. जिनकी उम्र 19 वर्ष से कम हो और जिसने पिछले 5 वर्षों में कम से कम 2 बार 2 वर्षों तक किसी भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया हो.
विश्वामित्र अवार्ड
विश्वामित्र पुरस्कार की शुरुआत 1994 में हुई. विश्वामित्र पुरस्कार ऐसे प्रशिक्षकों (कोच) को दिया जाता है जिसके कम से कम दो खिलाड़ियों ने पिछले 5 वर्षों में कम से कम 2 बार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में दो स्वर्ण,चार रजत एवं 6 कांस्य पदक जीते हैं.
कितनी है पुरस्कार राशि
अब एकलव्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए और विक्रम, विश्वमित्र, स्व. प्रभाष जोशी पुरस्कार, लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार (प्रत्येक) के लिए दो लाख रुपए प्रदान किए जाते हैं. पूर्व में एकलव्य के लिए 50 हजार और शेष पुरस्कारों के लिए एक लाख रुपए की राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की जाती थी.
यह भी पढ़ें: Jabalpur Mayor Results: जबलपुर में 18 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना, बीजेपी ने फीका किया जीत का जश्न, जानिए कैसे