MP News: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नर्मदा में बाढ़ का अलर्ट जारी, बरगी डैम के पांच गेट खोले गए
Bargi Dam Gate Open: MP में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जबलपुर में नर्मदा नदी में बने बरगी डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में घाटों में काफी ऊपर तक पानी आ गया है.
![MP News: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नर्मदा में बाढ़ का अलर्ट जारी, बरगी डैम के पांच गेट खोले गए jabalpur news narmada river bargi dam five gates opened flood alert issued coastal areas ann MP News: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नर्मदा में बाढ़ का अलर्ट जारी, बरगी डैम के पांच गेट खोले गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/a6fd40b2cb8e46aa12784bf1f80661df1689776681053694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narendra River Dam Gate Open: मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे बसे शहरों और कस्बों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर जिले में नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध के पांच गेट आज बुधवार (19 जुलाई) की शाम को खोल दिये गए. इससे नदी के साथ घाटों का जलस्तर 4 से 6 फुट की बढ़ने की संभवना है. नर्मदा के तटीय इलाकों में आम लोगों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की गई है.बरगी डेम से पानी छोड़े जाने का नजारा देखने और सेल्फी के शौकीन लोगों की भीड़ भी पहुंच गई थी.
बरगी डैम परियोजना के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ए. के.सूरे के मुताबिक आज बुधवार (19 जुलाई) को डैम का लेवल वाटर लेवल 418.45 मीटर है. शाम 6 बजे बांध के 5 गेट 0.8 मीटर तक खोले गए है, जिससे नर्मदा नदी में 530 क्यूमेक यानी 18717 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है. बांध प्रबंधन और राज्य शासन ने नर्मदा के तटीय इलाकों में आम लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है.
तेजी से बढ़ रहा वाटर लेवल
यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जबलपुर में नर्मदा नदी में बने बरगी बांध (डैम) का वाटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है. जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और खंडवा के नर्मदा नदी के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में घाटों में काफी ऊपर तक पानी आ गया है.
बरगी बांध के जल द्वारों को खोला गया
जबलपुर के स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बारिश की वजह से जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने बरगी बांध के जल द्वारों को खोला गया है. शाम 6 बजे की स्थिति में जलाशय में 3 हजार 500 घन मीटर प्रति सेकेंड वर्षा जल की आवक हो रही थी. सूरे ने बताया कि बांध आपरेशन मैन्युअल के अनुसार बरगी बांध का जल स्तर 31 जुलाई तक 418.50 मीटर हो गया है. रानी अवंतीबाई लोधी सागर (बरगी बांध) का पूर्ण जल भराव स्तर 422.76 मीटर है. इसमें पानी निकासी के लिए एक 21 गेट बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: विपक्ष के गठबंधन INDIA पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमला, 1947 से लेकर 2023 तक गिनाई कांग्रेस की गलतियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)