जबलपुर: जिले में असामाजिक तत्वों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officer)को भी धमकाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. बरेला उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार रुपेश्वरी कुंजाम को संतोष साहू नाम के शख्स ने न केवल धमकी दी बल्कि उनसे 50 हजार की मांग भी कर डाली. इतना ही नहीं आरोपी ने नायाब तहसीलदार को नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.


क्या काम करता है आरोपी


डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि बरेला उपतहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम ने संतोष साहू नाम के शख्स द्वारा दी गई धमकी और 50 हजार की डिमांड करने की रिपोर्ट बरेला थाने में की है. इसके आधार पर आरोपी संतोष साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है.


पुलिस के मुताबिक आरोपी अमखेरा निवासी संतोष साहू प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता है. जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष साहू का बरेला उपतहसील कार्यालय में आना जाना था. इसकी वजह से ही उसने नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम को धमकी दी है. शिकायत के मुताबिक आरोपी नायाब तहसीलदार को ऋण पुस्तिका के दस्तावेज पर दस्तखत करने का दबाव बना रहा था.


यह भी पढ़ें


MP Board 10th-12th Result 2022 Live: एमपी बोर्ड का जारी हुआ रिजल्ट, 10वीं में 59.54 और 12वीं में 72.72 फीसदी परीक्षार्थी सफल


MP News: कुंए में गिरी कार, दो बेटों समेत शिक्षक की मौत, एसडीआरएफ की मदद से निकाली गई कार और शव