MP Liquor Ban Politics: उमा भारती के ट्वीट के बहाने कांग्रेस का निशाना, पीसी शर्मा बोले- शराबबंदी पर स्टैंड साफ करे सरकार
MP News: जबलपुर पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उमा भारती के ट्वीट के बहाने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार को शराबबंदी पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए.
MP Politics: मध्यप्रदेश में शराबबंदी पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. शराबबंदी को लेकर हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के एक ट्वीट से कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. जबलपुर पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उमा भारती के ट्वीट के बहाने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार को शराबबंदी पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान प्रदेश में जा चुकी है. उसके बाद भी प्रदेश सरकार घर-घर शराब पहुंचाने का काम करने जा रही है.
कांग्रेस नशे के खिलाफ आंदोलन की करेगी शुरुआत
पीसी शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस शराबबंदी का समर्थन करेगी और नशे के खिलाफ आंदोलन की भी शुरुआत करेगी. इसके साथ ही पूर्व मंत्री शर्मा ने एक बड़ा दावा भी किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर कमलनाथ की सरकार 5 साल चलती तो एक भी बेरोजगार नहीं बचता. आज के हालात हैं कि प्रदेश में 40 लाख युवा बेरोजगार हैं. हाल ही में संपन्न हुए भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान पर भी पूर्व मंत्री शर्मा ने निशाना साधा.
बैरसिया गौशाला मामले पर BJP ने नहीं दिया बयान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अभियान की नकल बीजेपी करती है और बूथ विस्तारक अभियान भी उन्हीं में से एक है. बहरहाल कांग्रेस अब जन जागरण अभियान करते हुए घर-घर चलो अभियान के माध्यम से मध्यप्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध का मुद्दा जनता के बीच लेकर जाएगी. पूर्व मंत्री शर्मा ने बैरसिया गौशाला मामले पर भी एक बार फिर बयान दिया. उन्होंने आरोप लगाए कि चूने का पानी पिलाकर गायों की हत्या की गई है. इस मसले पर एक भी बीजेपी के नेता ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. प्रदेश में मिर्ची बाबा गायों की सुरक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं और कांग्रेस मिर्ची बाबा के साथ मिलकर काम करेगी.
हरियाणा के जेल मंत्री ने राम रहीम की फरलो को लेकर दी सफाई, बोले- इसे पंजाब चुनाव से जोड़ना गलत