Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती से जनता ने भले ही राहत की सांस ली है लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों के डीलर्स यानी पेट्रोल-डीजल पम्प के मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जबलपुर जिले के डीलर्स को तकरीबन 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. जबलपुर में सभी पेट्रोलियम कंपनियों के करीब 60 पेट्रोल और डीजल पम्प हैं. तीन 3 नवंबर को पहले केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी 4 नवंबर को वैट के दरों में कटौती करने का एलान किया था.
जबलपुर में इस वक्त पेट्रोल 107.21 रुपये लीटर और डीजल 90.88 रुपये लीटर बिक रहा है जबकि 3 नवंबर को इनके दाम क्रमशः 118.81 और 107.92 रुपये प्रति लीटर था. पेट्रोल में 11.60 रुपये और डीजल में 17.40 रुपये की कमी हो गई है. पेट्रोल पंप मालिकों कहना है कि दाम घटने के भार सीधे उनके सिर पर आ गया और एक-एक को 10 से पंद्रह लाख का घाटा हुआ है.
तीन दिन का स्टॉक रखना पड़ा भारी
दीपावली पर ट्रांसपोर्ट सर्विस बन्द रहने से उन्हें फुल पेमेंट करके तीन दिन का स्टॉक रखना पड़ा था जो अब भारी पड़ गया है. ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने तो केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिख कर अपने नुकसान की भरपाई की मांग की है. सुनवाई न होने पर एसोसिएशन आंदोलन करने का भी मन बना चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज: भोपाल हॉस्पिटल आग की घटना पर शिवराज सरकार ने की ये बड़ी कार्रवाई