Jabalpur News: जबलपुर शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र में किसान का सिर काट कर हत्या का मामला अनसुलझा है. पुलिस अभी तक आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है. अब पुलिस ने घटना या आरोपी के संबंध में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस परासिया गांव के बुजुर्ग किसान गया प्रसाद कुशराम की हत्या के आरोपियों का आज तक सुराग नहीं लगा पायी है. आरोपी हत्या के बाद किसान का सिर काट कर ले गया था. हालांकि बाद में पुलिस गायब किसान का कटा हुआ सिर खोजने में सफल रही. अज्ञात आरोपी ने घटनास्थल से तकीबन दो सौ मीटर की दूरी पर कटा हुआ सिर छिपाया था जिसे पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से ढूंढ लिया.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड की कई एंगल से जांच की जा रही है. बताया जाता है कि तिलवारा थाना क्षेत्र के परासिया हार गांव निवासी मृतक गया प्रसाद कुशराम झाड़-फूंक भी करता था. पुलिस को शक है कि हत्या की वजह झाड़-फूंक के कारण दुश्मनी भी हो सकती है. बुजुर्ग किसान का कटा हुआ सिर और धड़ पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सोमवार की है जब एक बुजुर्ग किसान गया प्रसाद कुशराम का सिर कटा शव मिला था. पुलिस के मुताबिक जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत ग्राम परासिया में अज्ञात हत्यारे ने 60 साल के बुजुर्ग किसान की गला काट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी. वारदात किसान के खेत पर हुई जहां फसल की रखवाली के लिए रात को सोता था. आरोपी मृतक की गर्दन को धड़ से अलग कर अपने साथ ले गया था लेकिन घटना के चौबीस घंटे बाद पुलिस ने मृतक गया प्रसाद कुशराम का सिर बरामद कर लिया. लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है.
Jammu Kashmir: CBI ने दबिश देकर इंजीनियर समेत 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का है आरोप