Jabalpur News: जबलपुर में निर्माणाधीन मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर इन दिनों जमकर सियासत हो रही है. फ्लाईओवर निर्माण (Flyover Construction) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने बिना मुआवजा लोगों की जमीन के अधिग्रहण को मुद्दा बनाया है तो वहीं बीजेपी कह रही है कि विकास का कोई भी काम होता है तो थोड़ी तकलीफ आती है. कांग्रेस ने मुआवजे में भेदभाव के खिलाफ रैली भी निकाली.


मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर निर्माण पर सियासत 


जबलपुर में करीब साढ़े आठ सौ करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर निर्माणाधीन है. तकरीबन 6 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के हाथों हुआ था. फिलहाल फ्लाईओवर का काम जोर शोर से चल रहा है. लेकिन फ्लाईओवर निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जा रही निजी जमीन के मुआवजे का मुद्दा कांग्रेस ने उठा दिया है. जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Congress MLA Vinay Saxena) ने मुआवजे से वंचित लोगों को साथ लेकर पदयात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.




कांग्रेस विधायक के आरोपों पर बीजेपी सांसद आगे आए


विनय सक्सेना ने आरोप लगाया कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में ली जा रही जमीन का मुआवजा लोगों को नहीं मिल रहा है जबकि फ्लाईओवर निर्माण के लिए ली जा रही सरकारी जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है. विधायक का कहना है कि सरकार आम जनता के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है. लिहाजा जब तक लोगों को उनकी जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिलता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.


इधर बीजेपी सांसद राकेश सिंह (BJP MP Rakesh Singh) का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ श्रेय लेने की राजनीति कर रही है. देश में जब भी विकास के लिए निर्माण कार्य होते हैं तो कुछ परेशानी जरुर होती है लेकिन उसकी सुखद तस्वीरें भी जल्द ही आम जनता को दिखाई देती है. उन्होंने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि प्रभावितों को मुआवजे के लिए एक समिति गठित की गई है, समिति जल्द निर्णय लेकर मुआवजा वितरित करेगी. 


इसमें कोई दो राय नहीं है कि जबलपुर सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से फ्लाईओवर की एक बहुत बड़ी सौगात मिली है और जल्दी इसकी अच्छी तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी. लेकिन सवाल है कि जिन लोगों की जमीन इस फ्लाईओवर में जा रही है, उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए. बहरहाल देखना होगा कि फ्लाईओवर का निर्माण होने तक राजनीति का पारा और कितना चढ़ता है.


Assembly Elections 2022: कोरोना के बेतहाशा मामलों के बीच कैसे होंगे विधानसभा चुनाव? ऐसी हैं चुनाव आयोग की तैयारियां?


PM Modi Security Breach: नवजोत सिंह सिद्धू बोले - PM ने किया पंजाब का अपमान, चुनावी फायदे के लिए रचा स्वांग