Jabalpur News: जबलपुर में यीशु के जन्मोत्सव पर चर्च में गूंजे प्रार्थना गीत, यीशु और मरियम के घटनाओं का किया गया चित्रण
जबलपुर शहर के सभी गिरजाघरों में रौनक देखी गई.सुबह से ही मसीही समाज के लोगों ने अलग-अलग गिरजाघरों में पहुंच कर प्रार्थना की.क्रिसमस पर प्रभु येसु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी गिरिजाघरों में सजाई गई है.
Jabalpur News: प्रभु यीशु के जन्मोत्सव जिसको क्रिसमस पर्व के रूप में मनाया जाता है. उस क्रिसमस पर्व पर आज जबलपुर शहर के सभी गिरजाघरों में रौनक देखी गई.सुबह से ही मसीही समाज के लोगों ने अलग-अलग गिरजाघरों में पहुंच कर प्रार्थना की.क्रिसमस पर प्रभु येसु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी गिरिजाघरों में सजाई गई है.देर रात तक चले जन्मोत्सव के जश्न के बाद सुबह प्रार्थना सभा आयोजित की गई.लोगों ने गले लगकर एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाई दी.
गाये गए क्रिसमस कैरोल
क्रिसमस पर्व पर शहर के सभी चर्चों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है.पिछले कई दिनों से चर्चो के साथ मसीही समाज के लोगों के घरों में प्रभु यीशु के आने की खुशी में क्रिसमस कैरोल गाये जा रहे थे.
पुरे परिवार के साथ पहुंचे लोग
सुबह से चर्च पहुंचे लोगो ने सभी को क्रिसमस पर्व की बधाई दी और ईसा मसीह के शांति, प्रेम और सदभाव के संदेश को अपने-अपने जीवन में उतारने का संकल्प किया.भंवरताल स्थित होली ट्रिनीटी चर्च,सिटी मेथोडिस्ट चर्च,भरतीपुर, पेंटीकास्टल चर्च सदर, इंग्लिश चर्च,नार्थ सिविल लाइन्स सहित अन्य सभी चर्चो में यीशु के जन्म की झांकी देखने लोगों की भीड़ लगी थी.इस झांकी में माता मरियम और प्रभु येसु के जन्म के समय की घटनाओं का चित्रण किया गया है. मसीही समाज के लोग पूरे परिवार के साथ उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे.
मध्य प्रदेश में लागू है नाइट कर्फ्यू
आपको बता दें कि कोरोना के नये मामलों में उछाल आया है इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखकर बीते दिनों मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी इस नाइट कर्फ्यू के कारण क्रिसमस और नए साल पर लोग एक जगह नहीं हो पाएंगे जिससे कोरोना को बढ़ने से रोका जा सकता है.इस नये गाइडलाइन में सभी चर्चों को कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें...
MP News: सतना के वार्ड 37 में दंबगों ने की खड़ी की दीवार, 20 परिवारों का घर से निकलना हुआ मुश्किल