Jabalpur News: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के स्कूली बच्चों के एक दल ने जबलपुर (Jabalpur) में सेना के साहस और गौरव से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने द ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर (The Grenadiers Regimental Centre) के म्यूजियम और स्मारक का दौरा किया और लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां दी. दरअसल, स्कूल के 35 छात्र-छात्राओं की टीम जबलपुर आई हुई है.


दी ग्रेनेडियर्स रेजिमेन्टल सेन्टर (The Grenadiers Regimental Centre) जबलपुर में आर्मी प्राउड स्कॉलर स्कूल (एपीएसएस), खुंदरु, अनंतनाग के स्कूली बच्चों और उनके शिक्षकों ने सद्भावना यात्रा की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी ओ सी, मध्य भारत एरिया, लेफ्टिनेंट जनरल मणिक कुमार दास ने बच्चों का मार्गदर्शन और हौसला अफजाई की. अंत में दी ग्रेनेडियर्स सेन्टर द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. 


ग्रेनेडियर्स रेजिमेन्ट के शौर्य और बलिदान से कराया गया परिचित
इन बच्चों ने ग्रेनेडियर्स रेजिमेन्टल सेन्टर में वीरता के स्तंभ युद्ध स्मारक और देश के वीर जवानों से जुड़ी यादों का प्रतीक राकेश संग्रहालय का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें भारतीय सेना की सबसे बहादुर ग्रेनेडियर्स रेजिमेन्ट के शौर्य और बलिदान से भी परिचित करवाया गया. बच्चों ने अपने क्षेत्रीय सांस्कृतिक नृत्य और लोकगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उन्होंने अपनी ओर से सेन्टर कमाण्डेन्ट, ब्रिगेडियर राजीव चावला को तिरंगा भेंट किया.


बच्चों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी ओ सी, मध्य भारत एरिया, लेफ्टिनेंट जनरल मणिक कुमार दास ने बच्चों का मार्गदर्शन और हौसला अफजाई की. अंत में मध्य भारत एरिया और दी ग्रेनेडियर्स सेन्टर द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. इसी के साथ बच्चों ने द ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के म्यूजियम और स्मारक का दौरा किया और लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां दी. जिसमें उन्होंने सेना के साहस और गौरव से परिचय प्राप्त किया. 


यह भी पढ़ें:-


Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को मिल रही बेहतर सेवाएं