Jabalpur News: जादू-टोना और अंधविश्वास को लेकर खूनी संघर्ष की घटनाएं जबलपुर (Jabalpur) से लगातार सामने आ रही हैं. एक हफ्ते के अंदर ही जबलपुर जिले में जादू-टोने के शक में दूसरी हत्या को अंजाम दिया गया है. ताजा मामला जबलपुर के खमरिया थानाक्षेत्र के पिपरिया गांव का है. वहां खेत की रखवाली करने वाले वृद्ध दंपत्ति पर तलवार से हमला किया गया.


क्या है पूरा मामला?


इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनिल यादव मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक पिपरिया में रहने वाले आरोपी अनिल यादव के खेत में एक कमरे का मकान बना हुआ है, जिसमें रखवाली करने के लिए सगड़ा निवासी छेदीलाल गोंड और उसकी पत्नी रुकमणीबाई रहा करते थे.




आरोपी अनिल यादव को संदेह था कि यह दंपत्ति जादू-टोना करते हैं. इसी शक के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे जब दंपत्ति अनिल यादव के खेत पर बने एक कमरे में बैठे थे, तभी वह तलवार लेकर पहुंचा और दंपत्ति पर दनादन वार करने लगा.


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया


हमले में रुकमणी बाई गोंड के गर्दन और सिर पर गंभीर चोट आईं. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छेदीलाल गोंड के कंधे और हाथ में चोट आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फरार आरोपी अनिल यादव की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.


गौरतलब है कि इसके पहले 2 दिन पूर्व भी माढोताल थाना अंतर्गत एक रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मचारी की भी जादू-टोने के शक में रिश्ते में पोते लगने वाले आरोपी ने  मौत के घाट उतार दिया था.वही जादू टोने के शक में एक हफ्ते में दूसरी हत्या की वारदात भी शहर में दर्ज की गई.


यह भी पढ़ें:-


Jabalpur News: जनसहभागिता से फिर हरा-भरा हुआ कटनी का उजड़ा हुआ जंगल, जानिए कैसे लौटी हरियाली


Madhya Pradesh News: धीरेंद्र कुमार शास्त्री का वीडियो वायरल, कहा - 'जब तक शरीर में जान, हम गलती करते रहेंगे'