Jabalpur News: कई बार घर में हुई छोटी से अनबन भी इंसान को मौत के रास्ते पर ले जाती है. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के जबलपुर में देखने को मिला, जहां पति से झगड़े के बाद एक 45 साल की महिला ने जलप्रपात में छलांग लगा दी. हालांकि उसे रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  


गोताखोरों ने बचाई जान
दरअसल दिल दहला देने वाली ये घटना जबलपुर के भेड़ाघाट की है, जहां एक महिला अचानक धुआंधार जलप्रपात की रेलिंग से नीचे कूद गई. आसपास खड़े पर्यटकों की नजर जैसे ही महिला पर पड़ी तो वे चिल्लाने लगे. वहीं मौजूद रहने वाले स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे सकुशल बाहर निकाला गया. इस घटना का वीडियो कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया. 


पुलिस से पैर फिसलने की कही बात
पर्यटक ने बताया कि कैसे महिला ने मौत से सामना किया. भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान के मुताबिक पुलिस के सामने महिला ने गलती से पैर फिसल जाने की बात कही है. वहीं पुलिस ने लंबी काउंसलिंग के बाद महिला को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया. वहां खड़े लोगों ये पूरी घटना देखकर हैरान रह गए. लोगों का कहना है कि अगर गोताखोर वक्त पर महिला को नहीं बचाते तो कोई अनहोनी हो सकती थी. 


ये भी पढ़ें


UP News: झांसी स्टेशन का नाम बदलकर हो जाएगा 'वीरांगना लक्ष्मीबाई', लोगों ने जताई नाखुशी, आम आदमी पार्टी ने कहा- करेंगे विरोध


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली की हवा फिर हुई बहुत जहरीली, प्रदूषण लेवल 400 के पार