Jabalpur News: गढ़ा इलाके में गुरुवार की रात घर में घुसकर की गई मोबाइल दुकानदार की हत्या का राज खुल गया है. चोर कहकर चिढ़ाने की बात पर तीन बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार की हत्या की थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल के मुताबिक देर रात पचमठा मंदिर के पास रहने वाला सुमित खाना खाकर छत पर टहल रहा था. तभी घर के बगल वाली सड़क से अनिकेत दहायत, सोमेश तिवारी और प्रिंस श्रीवास्तव निकले. उन्हें देखकर सुमित ने सोमेश को चोर-चोर कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर सुमित और सोमेश में गाली-गलौच शुरू हो गई. इसके कुछ देर बाद अनिकेत, सोमेश और प्रिंस पीछे के मकान से होते हुए सुमित की छत पर पहुंच गए. जहां उन्होंने चाकू से दनादन वार करते हुए सुमित पर लगभग एक दर्जन से घाव किये. हत्या करने के बाद आरोपी छत से कूदकर भाग निकले. छत पर उछलकूद की आवाज सुनकर सुमित के भाई ने उसे फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद सुमित के भाई शिवम ने छत पर जाने के लिए दरवाजा खोलना चाहा लेकिन भागते समय हत्यारों ने उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. शिवम ने पड़ोसियों को फोन करके दरवाजे खुलवाया. छत पर जाकर देखा तो वहां चारों तरफ खून बिखरा था और सुमित की मौत हो गई थी.
घटना के बाद पोलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों आरोपी भागते हुए दिखाई दिए. पुलिस अधिकारियों ने तत्काल टीमें गठित करके आरोपियों की खोजबीन शुरू की. पुलिस को निजी सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश में मदन महल स्टेशन पर पहुंची. जहां तीन युवक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही तीनों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आयी. पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
आरोपियों का पहले से है आपराधिक बैकग्राउंड
पुलिस पूछताछ में सोमेश ने बताया कि उसके खिलाफ पूर्व में राजश्री गुटखा चोरी करने का अपराध दर्ज हुआ था और इसी वजह से मृतक सुमित गुप्ता अक्सर उसे सार्वजनिक रूप से चोर कहकर चिढ़ाता था. पुलिस ने जब पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले तो अनिकेत दहायत और सोमेश के खिलाफ एक-एक अपराध दर्ज थे, वहीं प्रिंस के खिलाफ मारपीट और आबकारी एक्ट के अपराध दर्ज हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी, गढ़ा थाने के सिंगरहा मोहल्ले में प्रिंस और उसके साथियों ने मामूली विवाद पर कुछ लड़कियों के साथ की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. बाद में पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां वह जमानत पर रिहा हो गया था.
यह भी पढ़ें: