Watch: रील्स बनाने के चक्कर में लगाई 'मौत' की छलांग, नर्मदा नदी से दो युवकों के शव बरामद
Jabalpur News: नर्मदा नदी में डूबकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. गोताखोरों ने दोनों का शव बारी-बारी से निकाला. सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने के लिए दोनों ने नदी में छलांग लगायी थी.
Jabalpur News Today: सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का शौक जानलेवा साबित हो गया. जबलपुर के तिलवारा घाट स्थित पुल से छलांग लगाने वाले युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान अंकुर गोस्वामी के रूप में हुई है. शांति नगर का रहनेवाला 23 वर्षीय अंकुर गोस्वामी दोस्तों के साथ तिलवारा घाट गया हुआ था. इस बीच रील बनाने के लिए उसने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. काफी देर तक नर्मदा से नहीं निकलने पर अंकुर गोस्वामी की खोबजीन शुरू हुई.
गोताखोरों ने नदी में डूबे युवक को तलाश किया. काफी देर की खोजबीन के बाद अंकुर का शव नर्मदा नदी से बाहर निकला. अंकुर गोस्वामी का दोस्त नीरज चक्रवती भी नर्मदा में डुबकी लगाने गया हुआ था. नीरज की भी नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी. दोनों दोस्तों का शव गोताखोरों ने नर्मदा नदी से तलाश के बाद निकाला. बता दें कि सुसाइड पॉइंट के नाम से जबलपुर का तिलवारा घाट स्थित पुल कुख्यात है. बताया जाता है कि अंकुर गोस्वामी और नरीज चक्रवती का मकसद नहाने का नहीं था.
#जबलपुर में रील बनाने की शौक में चली गई अंकुर गोस्वामी नामक युवक की जान. #तिलवाराघाट के ओल्ड ब्रिज से कूदने के बाद #नर्मदा नदी में डूबा.अंकुर का एक साथी नीरज चक्रवर्ती भी डूबा.@abplive @ABPNews @DGP_MP @DM_Jabalpur @Manish4all pic.twitter.com/FlXhWR5r3m
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 19, 2024
रील बनाने के लिए लगायी 'मौत' की छलांग
उन्होंने सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने के लिए पुल से नदी में छलांग लगाई. नदी में गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. रील बनाने के लिए पुल से छलांग दोनों की जिंदगी पर भारी पड़ गयी. दोनों ने एक अन्य दोस्त को वीडियो बनाने का जिम्मा सौंपा था. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नदी से दोनों दोस्तों का शव बारी बारी निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दो दोस्तों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है.
MP: लोकसभा चुनाव के बाद नए जेट की सवारी करेगी एमपी सरकार! इन सुविधाओं से होगी लैस