Corona in Jabalpur: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार चौथे दिन बढ़ गया. जबलपुर में गुरुवार को 92 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब जिले में कुल ऐक्टिव केस की संख्या 235 हो गई है. कोरोना के तेजी से बढ़ते ग्राफ के चलते सरकारी मशीनरी ने भी कमर कस ली है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों का जायजा लेते हुए तुरंत दो कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए.
कोविड केयर्स सेंटर्स होंगे एक्टिव
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने किये गये इंतजामों का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दमोह नाका स्थित कोरोना कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुँचकर जायजा लिया. कलेक्टर ने कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव आने वाले हर व्यक्ति की प्रभावी कांटेक्ट ट्रेसिंग के निर्दश दिये. शर्मा ने कहा कि शहर और ब्लॉक मुख्यालय पर पूर्व में बनाये गये कोविड केयर सेंटर्स को भी एक्टिव किया जाये. शहर में इसकी शुरुआत रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर एवं ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से की जाये. इस दौरान उन्होंने इस बार अधिक संख्या में कोरोना मरीजों के आने की संभावना को देखते हुए कंट्रोल रूम को ज्यादा सक्षम बनाने पर जोर दिया. कलेक्टर ने कहा कि कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर जितना ज्यादा मजबूत होगा कोरोना से हम उतने बेहतर तरीके से लड़ सकेंगे.
जरूरत के अनुसार मानव संसाधन तैयार किए जाएं
कर्मवीर शर्मा ने इस मौके पर कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध मानव संसाधन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही आशंका को देखते हुये एक दिन में ज्यादा से ज्यादा कितने पॉजिटिव केस आ सकते हैं,उसका अनुमान लगाकर जरूरत के मुताबिक कन्ट्रोल रूम में मानव संसाधन तैनात किया जाये. उन्होंने कन्ट्रोल रूम में तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों को दक्ष करने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया.
कंट्रोल रूम शुरू करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखने तथा टेलीमेडिसिन सेंटर में तैनात किये जाने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का ब्यौरा भी लिया.उन्होंने आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों एवं अमले को तैनात करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये.शर्मा ने कन्ट्रोल रूम से रेपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट, कोविड केयर सेंटर तथा शासकीय एवं निजी कोविड अस्पतालों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की अपेक्षा भी व्यक्त की.शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों से दमोह नाका स्थित कोरोना कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर के अलावा शहर में गांधी भवन में भी जिला स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू करने के निर्देश दिये.
यह भी पढ़ें: