MP News: आंखों में पट्टी बांधे रामलला के दर्शन के लिए निकले दो राम भक्त, जबलपुर में हुआ स्वागत
Jabalpur News: इन दोनों राम भक्तों ने 23 फरवरी को हैदराबाद से अपनी यात्रा शुरू की थी. जो 2 मार्च को अयोध्या में खत्म होगी. इस दौरान रामा कृष्ण और मारुति करीब 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे.
Madhya Pradesh News: 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'...गोस्वामी तुलसीदास की रामचरित मानस की ये आजकल पंक्तियां राम भक्तों पर सटीक बैठ रही है. जिसकी जैसी भक्ति है, वह वैसी यात्रा यात्रा करते हुए अयोध्या अपने प्रभु श्री रामलला की मूर्ति देखने निकल रहा है. श्रीराम प्रभु के ऐसे ही दो भक्त आंध्र प्रदेश के रहने वाले रामा कृष्ण और मारुति जोशी आंखों में पट्टी बांध कर बाइक से अयोध्या का सफर तय कर रहे है. पेशे से मैजिशियन ये दोनों भक्त अपनी यात्रा के दौरान जबलपुर में रुके,जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.
दरअसल,अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के विराजमान होने के बाद देश के कोने-कोने से दर्शन करने अयोध्या जा रहे है. कोई पैदल तो कोई साइकिल से अयोध्या पहुंच रहे है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के रहने वाले रामा कृष्ण तथा मारुति आंखों में पट्टी बांधकर और चेहरे को काले कपड़े से ढक कर बाइक से अयोध्या का सफर तय कर रहे है.
#श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के हर कोने से भक्त #अयोध्या के लिए निकल रहे है.इसी कड़ी में हैदराबाद से दो जादूगर अपनी आंखों में काली पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हुए.यात्रा के दौरान वह दोनों जादूगर जबलपुर पहुंचे.@abplive #RamMandir pic.twitter.com/cJgfc3oDbi
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) February 28, 2024
28 सालों से कर रहे स्टेज शो
इन दोनों राम भक्तों ने 23 फरवरी को हैदराबाद से अपनी यात्रा शुरू की थी. जो 2 मार्च को अयोध्या में खत्म होगी. इस दौरान रामा कृष्ण और मारुति करीब 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. हैदराबाद के मैजिशियन्स रामा कृष्णा और मारुति जोशी बीते 28 सालों से स्टेज शो कर रहे है. उनका सबसे फेवरेट मैजिक आंखो में काली पट्टी बांधकर जादू करना है.
रास्ते में नहीं आई बाधा
आंखों में काली पट्टी बांधकर यात्रा कर रहे दोनों भक्त पेशे से मैजिशियन है. उनका मकसद आज की युवा पीढ़ी को भगवान राम के जीवन से परिचय करने के साथ वेद और पुराणों का महत्व बताना है. हालांकि, आमतौर पर इतनी लंबी बाइक चलाने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है. लेकिन रामा कृष्ण और मारुति का कहना है कि भगवान राम की कृपा से उन्हें इस दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने बड़े ही आराम से हैदराबाद से लेकर जबलपुर तक का सफर तय किया. इस दौरान जबलपुर के जादूगर आनंद अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे.
अपनी दोनों आंखों में काली पट्टी बांधकर 2 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले दोनों जादूगरों का लक्ष्य है कि 1 मार्च की रात तक अयोध्या पहुंच जाए और 2 मार्च को भगवान श्री रामलला के दर्शन करें.हैदराबाद के दोनों जादूगर 22 फरवरी को हैदराबाद से अयोध्या के लिए निकले थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: सिंधिया को इस सीट से BJP बना सकती है कैंडिडेट, शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं का भी नाम