Jabalpur News: मुंबई से मालदा और बनारस के लिए चलेंगी दो समर स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Indian Railway: ये दोनों ट्रेनें जबलपुर रेल मंडल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन से गुजरेगी. ये ट्रेनें मई माह में अपने गंतव्य स्टेशन से खुलेगी. ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो चुका है.
Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़भाड़ आम बता है. इस दौरान कई रूट की ट्रेनों में तो पैर रखने तक की जगह नहीं होती है. रेलवे ग्रीष्मकालीन ट्रैफिक को सुविधाजनक बनाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. पश्चिम-मध्य रेल जबलपुर (WCR) की ओर से बताया गया है कि मुंबई के छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मालदा टाउन और बनारस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये दोनों ट्रेनें जबलपुर रेल मंडल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन से गुजरेगी.
डब्ल्यूसीआर सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से माल्दा टाउन के बीच दोतरफा पांच-पांच ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी तरह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बनारस के लिए दो तरफा 6-6 ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेनें मई माह में अपने गंतव्य स्टेशन से खुलेगी. दोनों ही स्पेशल ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू हो चुका है.
सीएसटीएम-मालदा ट्रेन
गाड़ी संख्या 01031 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-माल्दा टाउन साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मई माह के प्रत्येक सोमवार यानी 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई 2023 को मुंबी के छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11:05 बजे प्रस्थान करेगी. यह उसी दिन इटारसी 22:25 बजे, पिपरिया 23:33 बजे पहुंचकर अगले दिन यानी मंगलवार को जबलपुर 01:40 बजे, कटनी 03:05 बजे, सतना 04:30 बजे और तीसरे दिन यानी बुधवार मध्य रात्रि को 00:45 बजे माल्दा टाउन स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01032 माल्दा टाउन-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मई माह के बुधवार यानी 03, 10, 17, 24 एवं 31 मई 2023 को माल्दा टाउन स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी गुरुवार को सतना प्रातः 05:10 बजे, कटनी 06:30 बजे, जबलपुर 08:00 बजे, पिपरिया 10:15 बजे, इटारसी 12:25 बजे और तीसरे दिन यानी शुक्रवार को 03:50 बजे छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बढ़वारा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 एल.एच.बी. कोच रहेंगे.
सीएसटीएम-बनारस ट्रेन
गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल मई माह से प्रत्येक सोमवार यानी 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05 जून 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी मंगलवार को इटारसी 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मई माह से प्रत्येक मंगलवार यानी 02, 09, 16, 23, 30 मई एवं 06 जून 2023 को बनारस स्टेशन से रात 20:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी बुधवार को सतना 03:00 बजे, मैहर 03:30 बजे, कटनी 04:25 बजे, जबलपुर 06:00 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10:10 बजे और 23:55 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 एल.एच.बी. कोच रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान होगा चीतों का दूसरा घर! इस नेश्नल पार्क में किए जाएंगे शिफ्ट