Jabalpur News: अर्जुनराम मेघवाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- राजस्थान में सरकार है भी या नहीं, किसी को नहीं मालूम
केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जबलपुर में कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि राजस्थान में चार साल से कांग्रेस की अनस्टेबल सरकार है. यह जनता को पता चल गया है.
MP News: जबलपुर में केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में चार साल से कांग्रेस की अनस्टेबल सरकार है, और अब तो वह इतनी अनस्टेबल हो गई है कि पता ही नहीं चल रहा है कि सरकार है या नहीं. आखिर क्या वजह है कि 92 विधायकों के इस्तीफे के बाद भी सरकार चल रही है. कांग्रेस को यही समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता भी समझ गई हैं कि सरकार दो गुटों में बंटी है जिसके चलते राजस्थान में विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं.
राहुल भारत से पहले जोड़े कांग्रेस को
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी बयान दिया और कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा का नाम गलत रखा है. आज हर क्षेत्र में भारत मजबूत हो रहा है और अगर जोड़ने की जरूरत है तो राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ें. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंडोनेशिया और मैक्सिको की तर्ज पर जल्द ही भारत में भी 'लिव विथ नेचर' कंसेप्ट को लागू किया जाएगा. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर से हो सकती है, जहां नेचर के साथ जीवन जीने का प्रयोग किया जा सकता है.
Jabalpur: बिशप पीसी सिंह ने अवैध कमाई से खरीदी थीं लग्जरी कारें, EOW ने पांच कारों को किया जब्त
खजुराहो में हो रहा है बड़ा कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश को पहली बार G-20 की प्रेसिडेंसी मिलने के दौरान खजुराहो में एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें, देश-विदेश से लोगों के आने की की संभावना है. उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बड़ा अवसर है, जब देश को G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने का मौका मिल रहा है. मंत्री मेघवाल ने उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते है, कुछ बड़ा ही होता है. उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण ऐतिहासिक होने का भी केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने दावा किया.