Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में वाहनों की बिक्री से जुड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने शहर के प्रमुख दोपहिया वाहन डीलर खटवानी सेल्स एंड सर्विस में छापा मारा, जहां इसका खुलसा हुआ. इस कार्रवाई के दौरान शो रूम में हड़कंप मचा रहा. ईओडब्ल्यू के मुताबिक एक वाहन के दो इनवॉइस और दो बीमा पॉलिसी बनाए जाने और वाहन खरीदने वाले की मौत के बाद परिजनों को इंश्योरेंस का लाभ ना मिलने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.


ये है मामला
दरअसल शिकायतकर्ता सतीश नायडू का आरोप है कि खटवानी सेल्स एंड सर्विस, राइट टाउन से उसके भाई किशोर नायडू ने सुजुकी एक्सेस स्कूटर 23 अक्टूबर 2019 को खरीदा था. पूरे पेमेंट के बाद उसे एजेंसी से वाहन की सेल इनवॉइस और इंश्योरेंस के पेपर दिए गए थे. लेकिन एजेंसी ने न तो वाहन का लीगल इंश्योरेंस किया गया था और न ही पंजीयन का आवेदन दिया गया था.


स्कूटर खरीदने के दो दिन बाद हुई मौत
वहीं स्कूटर खरीदने के दो दिन बाद किशोर नायडू की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तो खटवानी सेल्स एंड सर्विस द्वारा चार नवंबर 2019 को कूटरचित दूसरा इनवॉइस तैयार कर इस वाहन का इंश्योरेंस और पंजीयन कराया गया. इससे मृतक किशोर नायडू को बीमा का लाभ नहीं मिल पाया, जबकि उसके द्वारा वाहन क्रय करते समय वाहन की कीमत, पंजीयन शुल्क तथा बीमा की राशि जमा करा दी गई थी.


ऐसे हुआ खुलासा
इससे साफ हो गया कि खटवानी सेल्स एंड सर्विस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करना पाया गया है, जिस पर प्रोपराइटर खटवानी सेल्स एंड सर्विस राइट टाउन एवं अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और छापेमारी करके दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


मुजफ्फरनगर: 4 लाख रुपए और शादी का लालच देकर धर्मांतरण का मामला, मौलाना कलीम सहित 7 के खिलाफ केस दर्ज


UP Election 2022: चुनावी चक्रव्यूह तैयार करने आज वाराणसी पहुंचेंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र