जबलपुर बलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र मैं पुजारी के साथ  मारपीट का वीडियो सामने आया जिस वीडियो से सनसनी फेल गई है जो दिल को हिला देने वाला है  देने  फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाली दो महिलाओं समेत कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर  किया है 


दान के पैसे पर हुई मारपीट


मामले में  पुजारी का कहना है कि शालिनी सिंह की नाम की महिला और उसके कुछ साथियों ने मिलकर उसके साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि उसने मंदिर के दान पेटी में आए पैसे देने से मना कर दिए थे. पंडित का आरोप है कि शालिनी सिंह और उसके गुर्गे मंदिर के चंदे में से अपना हिस्सा मांग रहे थे जिसका उसने विरोध कर दिया और इसीका नतीजा है कि उसके साथ मारपीट की गई 


आरोपी पक्ष की कहानी कुछ और ही है


मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष का कहना है कि, पंडित के आरोप गलत हैं पंडित ने उनके इलाके की एक लड़की से छेड़छाड़ की थी उसके साथ अश्लील हरकत की थी लिहाजा इस बात से गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला भी शामिल है पुलिस मामले की जांच में जुटी है, अब ये जांच पर निर्भर करता है की कौन सच्चा कौन झूठा.


यह भी पढ़ें


Chhath Puja 2021: Akshara Singh से Monalisa तक, देखिए भोजपुरी अभिनेत्रियों ने कैसे मनाया छठ का त्यौहार


Chhath Puja 2021: भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन ने आम लोगों के साथ मनाया छठ का महापर्व