Jabalpur News: जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र कुंडम में एक महिला ने कुछ दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पड़ताल में पुलिस को पता चला कि सास आए दिन मृतिका को दहेज के लिए ताना मारते हुए मायके से बाइक लाने की डिमांड करती थी. सास पर बहू को भूखा भी रखने का आरोप है और डेढ़ साल के बच्चे को भी दूध नहीं पिलाने देती थी. पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर सास की तलाश शुरू कर दी है.


उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि थाना कुण्डम में 6 दिसंबर 2021 को ग्राम सुकरी में एक महिला के फांसी लगा लेने की सूचना पुलिस को मिली थी. 26 वर्षीय पंचम सिंह तेकाम निवासी ग्राम सुकरी ने पुलिस को गुटखा लेने गांव की दुकान पर जाने की जानकारी दी थी. 25 वर्षीय पत्नी अनीता तेकाम घर पर थी. गुटखा लेकर वापस आया तो देखा कि पत्नी ने घर के छप्पर की बल्ली में साड़ी बांधकर फांसी लगा ली है. 


पुलिस ने मृतिका अनीता तेकाम के मायके पक्ष वालों का कथन लिया तो उन्होंने बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व अनीता उईके का विवाह पंचम तेकाम निवासी ग्राम सुकरी से सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था.। विवाह के बाद अनीता को सास पान बाई प्रताड़ित करती थी. परेशान होकर उसने मां को सास पान बाई की शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की बात बताई. सास दहेज में मोटर साइकिल लाने को कहती थी और पति पंचम तेकाम के इलाज में 50 हजार रुपये न देने का ताना भी मारती थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सास इसी बात का लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करती थी. साथ ही अनीता को ढेड़ वर्ष के बच्चे को समय पर दूध भी नहीं पिलाने देती थी. पति पंचम तेकाम के समझाने पर उसके साथ भी गाली गलौज करती थी. अनीता के पास मोबाइल न होने की वजह से रिश्तेदार सेवकली मरावी के फोन से सारी बात माता-पिता को बताती थी. 


जानकारी के अनुसार मायके में परिजनों को फोन कर अनीता ने बताया था कि सास दहेज की मांग को लेकर मारपीट करती थी और 2-3 दिन से भूखा रखा था. सास ने परिजनों से आकर अनीता को मायके ले जाने की खबर भी भिजवाई थी. उसके परिजनों को कुछ घंटों बाद अनीता तेकाम के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना फोन से मिली. मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि सास पानबाई की दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर अनीता तेकाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 


Republic Day parade 2022: 26 जनवरी की परेड के लिए बन रहा है एक किलोमीटर लंबी पेंटिंग, जानें- क्या है खास?


Marriage Age Bill: लड़कियों की शादी की उम्र से संबंधित बिल लोकसभा में पेश, जानिए कब से अमल में आएगा कानून