West Central Railway: गर्मी के सीजन में रेल यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति करने के लिए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन जुटा हुआ है. कुछ गैर सरकारी संगठन और समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों को पीने का पानी (प्याऊ) उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रही हैं. इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल पिला कर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति करने में सक्रिय योगदान दिया जा रहा है. 


संस्थाओं के द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने और खाली बॉटल में ठंडा पानी भरने का काम भी किया जा रहा है. उद्देश्य यही है कि पश्चिम मध्य रेल से गुजर रहे किसी भी ट्रेन में कोई भी यात्री प्यासा न रहे. सेवा के इस पुनीत कार्य से गर्मी में रेल सफर के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिल रही है.


32 रेलवे स्टेशनों पर 66 वाटर हट्स
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन गर्मी के सीजन में ठंडा और स्वच्छ पेयजल यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) और समाज सेवी संस्थाओं की सहायता ली जा रही है. पश्चिम रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों पर गैर सरकारी संगठन और समाज सेवी संस्थाओं द्वारा 32 रेलवे स्टेशनों पर 66 वाटर हट्स (प्याऊ) उपलब्ध कराए गए हैं. 


उन्होंने कहा रेल के सफ़र में यात्रियों के लिए पेयजल बहुत ही बुनियादी जरूरत है, इसीलिए पीने के पानी के समुचित इंतजाम किए गए हैं. पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर एनजीओ और समाज सेवी संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क ठंडा पानी पिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है.


MP News: Guna में दबंगों ने दलित परिवार को श्मशान घाट के चबूतरे पर अंतिम संस्कार से रोका, 3 गिरफ्तार


जबलपुर मण्डल
जबलपुर मण्डल पर एनजीओ द्वारा 13 प्रमुख स्टेशनों पर कुल 39 वॉटर हट्स लगाए गए है. जिसमें जबलपुर स्टेशन, श्रीधाम स्टेशन, करकबेल स्टेशन, नरसिंहपुर स्टेशन, गाडरवारा स्टेशन, पिपरिया स्टेशन, कटनी स्टेशन, सतना स्टेशन, मैहर स्टेशन, दमोह स्टेशन, सागर स्टेशन, खुरई स्टेशन और रीवा स्टेशन शामिल हैं. जिसके अंतर्गत प्रमुख एनजीओ अमृत सेवा समिति, जल सेवा समिति, साईं श्रद्धा समिति, जीव दया संस्था, जैन सोशल ग्रुप, गायत्री परिवार, सिंधी समाज संस्था, हर महादेव समिति, श्री राम सेवा समिति, मानव सेवा समिति एवं सत्य साईं सेवा समिति इत्यादि सेवा भाव से स्टेशनों पर प्याऊ हट्स उपलब्ध कराया गया है.


भोपाल मण्डल
भोपाल मण्डल पर एनजीओ द्वारा 11 प्रमुख स्टेशनों पर कुल 16 वॉटर हट्स (प्याऊ) उपलब्ध कराया गया है.


कोटा मण्डल
कोटा मण्डल पर एनजीओ द्वारा 8 प्रमुख स्टेशनों पर कुल 11 वॉटर हट्स (प्याऊ) उपलब्ध कराए गए हैं.
        


Motivational Story: जबलपुर में पिछले 26 साल से लोगों की प्यास बुझा रहा है एक शख्स, इतने लीटर पानी रोज लोगों को पिला देते हैं