NIA Raid in Jabalpur: जबलपुर में एनआईए की रेड में बाधा डालने के आरोप में हाई कोर्ट के अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी, बेटे अरहम उस्मानी और अमानउल्ला उस्मानी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. एनआईए की कार्रवाई के दौरान उस्मानी परिवार ने दरवाजा बंद करके टीम को बहुत देर तक घर में घुसने नहीं दिया था. उनके घर से हथियारों का जखीरा भी जब्त किया गया है. वहीं,एक अन्य अधिवक्ता नईम खान को नोटिस देकर उनके बेटे शाहनवाज खान को बयान देने के लिए भोपाल बुलाया गया है.
यहां बताते चले कि जबलपुर के एडवोकेट अहादुल्ला उस्मानी के घर पर शुक्रवार एवं शनिवार को एनआईए और मध्यप्रदेश एटीएस की टीम ने आईएसआईएस के कनेक्शन में बड़ी छापेमारी छापेमारी की थी.इस दौरान आदिल उस्मानी को आईएसआईएस से जुड़े बड़े आतंकी मॉड्यूल को ऑपरेट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.इस दौरान अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी के घर से कारतूसों का जखीरा मिला है, जो स्टोर रूम की अलमारी में छुपा कर रखा गया था.इसमें 59 जिंदा कारतूस पॉइंट 32 एमएम और पांच 5.5 एमएम के कारतूस जब्त किए गए हैं.
सीएसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि एनआईए को रोकने और कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने पर केस भी दर्ज हुआ है.अधिवक्ता अहदुल्ला उस्मानी, उनके भाई अधिवक्ता अमानुद्दीन व पुत्र अहरम को ओमती पुलिस थाना में एनआईए की तरफ से दर्ज एफआईआर में आरोपी बनाया गया है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात ओमती निवासी अधिवक्ता अहदुल्ला उस्मानी के घर का दरवाजा काफी मशक्कत के बाद खोला गया था. दरवाजा खुलते ही अधिकारियों ने घर में प्रवेश किया और परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में ले लिए थे.जाँच अधिकारियों का दावा है कि दरवाजा खुलने के पहले ही अधिवक्ता, उनके पुत्र और भाई ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से महत्वपूर्ण जानकारियों की फाइलें व साक्ष्य डिलीट कर दिये थे.ये साक्ष्य विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों से संबंधित थे. एटीएस के डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा सबूतों से छेड़खानी करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने की धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं.
सिमी के वकील के घर की जांच
पुलिस जानकारी के अनुसार आतंकी अबू सलेम व सिमी आतंकियों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता नईम खान के घर छापेमारी भी एनआईए ने छापेमारी की थी.एनआईए को उनके बेटे शाहनवाज खान की तलाश थी.हालांकि,छापे के दौरान घर में केवल नई की पत्नी थी,जिन्हें नोटिस देकर शाहनवाज को भोपाल आकर बयान देने को कहा गया है.
अभी तक का अपडेट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के साथ मिलकर शुक्रवार को जबलपुर में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.एनआईए ने शुक्रवार और शनिवार को जबलपुर में 13 स्थानों पर छापेमारी करते हुए इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.तलाशी के दौरान हथियार और कारतूस सहित आपत्तिजनक दस्तावेज एवं डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए.
एनआईए द्वारा बताया गया है कि खुफिया नेतृत्व वाले संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार आरोपी सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को भोपाल में एनआईए की विशेष से 3 जून तक की रिमांड पर लिया गया है.बताया गया है कि अगस्त 2022 में एनआईए ने मोहम्मद आदिल खान की आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों की पहचान की थी. जांच के बाद एनआईए ने 24 मई को मामला (आरसी-14/2023/एनआईए/डीएलआई) दर्ज किया था. एजेंसी के मुताबिक आदिल और उसके सहयोगी आईएसआईएस के इशारे पर भारत में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ जमीनी 'दावा' कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार में शामिल थे.उनका मॉड्यूल स्थानीय मस्जिदों और घरों में बैठकें करता था. वे देश में आतंक फैलाने की योजना और साजिशें रचते थे.
यह भी पढ़ें: MP Election: इंदौर आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, बोले- 'BJP चाहे कितनी कोशिश कर ले...'