(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur: भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे ने लहराया जीत का परचम, फाइनल में सिकंदरबाद को दी 1-0 से शिकस्त
भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी प्रतियोगिता उत्तर रेलवे,नई दिल्ली ने जीत लिया है. उसने फाइनल मुकाबले में दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद को 1-0 से पराजित किया.
Jabalpur News: 79वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी प्रतियोगिता उत्तर रेलवे,नई दिल्ली ने जीत लिया है. उसने फाइनल मुकाबले में दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद को 1-0 से पराजित किया. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे,जबलपुर के खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश के दमोह जिले में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया.
एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड दमोह में खेली जा रही 79वीं अखिल भारतीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता 2021-22 का रोमांचक फाइनल मैच उत्तर रेलवे,नई दिल्ली एवं दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के मध्य खेला गया.कशमकश भरे फाइनल मुकाबले में उत्तर रेलवे,नई दिल्ली ने 1-0 से जीत हासिल की.
उत्तर रेलवे नई दिल्ली हुआ विजयी
मुख्य अतिथि शोभन चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री फुड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज व जल शक्ति, प्रहलाद सिंह पटेल एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का विशेष योगदान रहा. इस प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे,नई दिल्ली में प्रथम स्थान, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद में द्वितीय स्थान एवं रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले तीन टेक्निकल ऑफिशियल विधु यादव, राजेश बिहारी एवं बीवी रत्नाकर को सम्मानित किया गया.समापन कार्यक्रम में डॉ आशुतोष गर्ग,महासचिव,पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ, रविन्दर,डिप्टी डायरेक्टर, आर.एस.पी.बी., परवीन,समन्वयक,आर.एस.पी.बी.,बी.पी.सिंह,क्रीड़ा अधिकारी,शासकीय महाविघालय दमोह मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मधु यादव द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें:
MP News: 'मी लॉर्ड मेरी पत्नी लड़की नहीं लड़का है, मुझे तलाक चाहिए', सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अनोखा मामला
Ujjain: दुनिया में सबसे पहले इस मंदिर में जलती है होली, भगवान के साथ पर्व मनाने का है विशेष महत्व