Jabalpur: होमियोपैथी की डिग्री पर एलोपैथी का इलाज, नर्सिंग होम के पास नहीं था लाइसेंस, हुआ ये एक्शन
Nursing Home Fraud Case: जबलपुर के बरौदा में नर्सिंग होम पर गाज गिरी है.प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के दौरान फर्जीवाड़ा पाया. टीम ने दस्तावेजों का सत्यापन के बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया.
![Jabalpur: होमियोपैथी की डिग्री पर एलोपैथी का इलाज, नर्सिंग होम के पास नहीं था लाइसेंस, हुआ ये एक्शन Jabalpur nursing home sealed treating allopathy on basis of homeopathy MP News ANN Jabalpur: होमियोपैथी की डिग्री पर एलोपैथी का इलाज, नर्सिंग होम के पास नहीं था लाइसेंस, हुआ ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/bd0b292f63f5e721657cf64a3413c47a1716544317887211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: जबलपुर में अवैध नर्सिंग होम का भंडाफोड़ हुआ है. जांच में पाया गया कि होमियोपैथी की डिग्री पर नर्सिंग होम में एलोपैथी का इलाज हो रहा था. मरीजों को भर्ती करके ड्रिप और इंजेक्शन लगाए गये थे. नर्सिंग होम से ऑपरेशन करने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल जिला प्रशासन की टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है. बता दें कि ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं.
प्रशासन की टीम ने गुरुवार (23 मई) को बरौदा में कार्रवाई करते हुए अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया है. नर्सिंग होम की संचालिका के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री मिली है. जांच के दौरान नर्सिंग होम में इलाज करा चुके मरीज भी भर्ती मिले. ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण देखकर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. व्यावसायिक इकाइयों से नियमों का पालन कराने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की जांच टीमें एक्शन मोड में हैं.
मरीजों की जान से खिलवाड़
तय रोस्टर के मुताबिक गुरुवार को बरौदा स्थित तीन मंजिला भवन में संचालित एक निजी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया. एसडीएम जबलपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने पाया कि नर्सिंग होम बिना पंजीयन एवं बिना लायसेंस के संचालित था. तहसीलदार पनागर विकास चंद जैन ने बताया कि नर्सिंग होम की संचालिका स्टार सिटी कटंगी बाईपास निवासी संध्या पांडे है. संध्या पांडे की इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री से एलोपैथी का इलाज हो रहा था.
अवैध नर्सिंग होम का खुलासा
प्रमाण के तौर पर एलोपैथी की दवाइयां और इंजेक्शन भी पाए गए. जांच टीम ने नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों से बात की. नर्सिंग होम में दो पलंग युक्त दो कमरे भी पाए गए. महिला मरीज को एलामीन का इंजेक्शन बॉटल से लगाया जा रहा था. तहसीलदार जैन ने बताया कि नर्सिंग होम की संचालिका की सहयोगी खजरी निवासी प्रभा यादव मरीजों को इंजेक्शन लगाने का काम करती है. निरीक्षण में प्रभा यादव के पास भी वैध डिग्री नहीं पाई गई.
तहसीलदार पनागर ने बताया कि नर्सिंग होम के ऊपर की मंजिल पर ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण पाये गए. हालांकि ऑपरेशन थिएटर संचालित किए जाने का प्रमाण नहीं मिला है. तहसीलदार ने बताया कि जांच के दौरान नर्सिंग होम की संचालिका मौजूद रही. जांच टीम ने दस्तावेजों का सत्यापन के बाद नर्सिंह होम को सील कर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)