MP News: जबलपुर के बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में अब गरीब परिवार  इलाज मुफ्त में करा सकेगा. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा की पहल पर जबलपुर में एक अनोखे अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्राइवेट अस्पताल हफ्ते में एक दिन मरीजों का मुफ्त में इलाज करेंगे. इसकी शुरुआत रविवार को आईएमए हाल में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण से हो गई. जबलपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मिलकर इस अभियान की शुरुआत की है. जिसे नाम दिया गया है 'नर्मदा राहत क्लीनिक'. 


हफ्ते में एक दिन होगी जांच
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करने वाले डॉक्टर लोगों की मदद तो करते हैं लेकिन उसकी जानकारी आम जनता तक नहीं पहुंच पाती है. इसीलिए सभी डॉक्टरों ने मिलकर यह फैसला किया है कि अब हफ्ते में एक दिन प्राइवेट हॉस्पिटल 4 घंटे के लिए तमाम मरीजों को निशुल्क सेवाएं देगा. 'नर्मदा राहत क्लीनिक मिशन' में जबलपुर के 60 अस्पतालों को शामिल किया गया है. जिसके तहत यह सभी अस्पताल हफ्ते में एक दिन गरीब मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें इलाज के लिए परामर्श देंगे.


Bhopal News: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को समर्पित हुआ भोपाल का गरबा उत्सव, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह


पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान
सुप्रीम कोर्ट के वकील और सांसद विवेक तंखा ने कहा कि अपनी तरह का एक बेहद अनोखा अभियान है. जो देश भर में पहली बार शुरू किया जा रहा है. इसके जरिए डॉक्टर अपनी चैरिटी भी कर पाएंगे और गरीब जनता को बड़े-बड़े अस्पतालों में समुचित इलाज सभी सुविधाओं के साथ मिल पाएगा. तंखा ने कहा कि जबलपुर से शुरू हुआ अभियान जल्द ही प्रदेश में और फिर देश में चलाया जाएगा. इस अभियान से देश के बड़े-बड़े प्रख्यात डॉक्टर भी जुड़ रहे हैं जो अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे. शुरुआती दौर में 60 अस्पतालों को शामिल कर लिया गया है.इसके साथ-साथ नर्सिंग होम और बाकी स्वास्थ्य सुविधाएं भी इस अभियान में जोड़ी जा रही हैं.


MP News: टेकरी में मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा का एक साथ मिलता है आशीर्वाद, बालिका रूप में दिया था दर्शन